निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
हवामहल : जयपुर : : ?
A) जहाज महल : फतेहपुर सिकरी
B) मान महल : ग्वालियर
C) द्वीप महल : उदयपुर
D) विक्टोरिया महल : कोलकाता
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
कौन वैसा ही है, जैसे – बिहार, असम, सिक्किम, ?
A) बांग्लादेश
B) पाकिस्तान
C) राजस्थान
D) श्रीलंका
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
bit → tub, nib → bun, tin → ?
A) nit
B) nut
C) int
D) nti
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
FILM : ADGH : : MILK : ?
A) ADGF
B) HDGE
C) HDGF
D) HEGF
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्न जानकारी को पढ़िए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।
ROUGH का UHROG से सम्बन्ध है और PLUCK का UKPLC से सम्बन्ध है।
Question :- ANCHOR का सम्बन्ध ______________ से है।
A) NHRACO
B) HORANC
C) ACONHR
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
सीझना : चमड़ा : : अग्निक्रिडा : ?
A) ऊन
B) मशीनरी
C) बम
D) आतिशबाजी