Question :

निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

नम्य : अनम्य : : आत्मविश्वास : ?


A) आत्मसंशय
B) उदासीनता
C) कायरता
D) डरना

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।

 

(5, 9, 16)

 


A) (4, 8, 16)
B) (6, 9, 12)
C) (7, 11, 18)
D) (8, 11, 12)

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?

 

IC : 6 : : DP : ?


A) 14
B) 10
C) 12
D) 16

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

RTU : SUW : : CEF : ?


A) FGI
B) DGH
C) EGF
D) DFH

View Answer

Related Questions - 4


जिस प्रकार सफलता का सम्बन्ध खुशी से है, उसी प्रकार असफलता का सम्बन्ध किससे है?  


A) क्रोध
B) दुःख
C) प्रसन्न
D) पराजय

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

BCFE : HILK : : NORQ : ?


A) TXWU
B) TXUW
C) TUXW
D) TVWX

View Answer