निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
सुनार : स्वर्ण : : ?
A) बढ़ई : लकड़ी
B) मोची : जूता
C) जौहरी : आभूषण
D) नाई : शेव (हजामत)
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
जिस प्रकार ऊन का सम्बन्ध भेड़ से है, उसी प्रकार रेशम का सम्बन्ध किससे है?
A) तसर
B) कीड़ा
C) मधुमक्खी
D) मलबरी
Related Questions - 2
जिस प्रकार Sink का सम्बन्ध Float से ही, उसी प्रकार Destroy का सम्बन्ध किससे है?
A) Enemy
B) Demolish
C) Alive
D) Create
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
हवामहल : जयपुर : : ?
A) जहाज महल : फतेहपुर सिकरी
B) मान महल : ग्वालियर
C) द्वीप महल : उदयपुर
D) विक्टोरिया महल : कोलकाता
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में भी वही विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
पृथ्वी, मंगल, शुक्र
A) सूर्य
B) चन्द्रमा
C) तारा
D) बुध
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Resignation : Office : : ?
A) Competition : Game
B) Abdication : Throne
C) Appointment : Interview
D) Moisture : Rain