निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर एवं दाई ओर दो-दो पद दिए गए हैं, दोनों ओर के पदों में एक-एक पद लुप्त कर दिया गया है तथा उन्हें A एवं B द्वारा प्रदर्शित किया गया है। लुप्त पद प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में मौजूद हैं, आपकों उस सही विकल्प को ज्ञात करना है, जिससे कि (: :) के बाई ओर के दोनों पदों में जैसा सम्बन्ध बनता हो, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर के दोनों पदों में भी बनता हो, सही विकल्प की अक्षर संख्या आपका उत्तर होगा।
A : श्वानीय : : B : गोजातीय
A) A. कुत्ता, B. शेर
B) A. गाय, B. बछड़ा
C) A. भेड़िया, B. बैल
D) A. कुत्ता, B. बिल्ली
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
जिस प्रकार पैर का सम्बन्ध जूते से है, उसी प्रकार हाथ का सम्बन्ध किससे है?
A) अँगुली
B) बाजू
C) दस्ताना
D) लिखना
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द/संकेत दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों/संकेतों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक शब्द/संकेत उनसे सम्बन्धित है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
कब, क्यों, कहाँ
A) जब
B) कौन
C) तब
D) कल
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
NET : 13227 : : YAM : ?
A) 22614
B) 25614
C) 25113
D) 14520
Related Questions - 4
जिस प्रकार WT का सम्बन्ध QN से है, उसी प्रकार FC का सम्बन्ध किससे है?
A) KH
B) MJ
C) GJ
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
सीझना : चमड़ा : : अग्निक्रिडा : ?
A) ऊन
B) मशीनरी
C) बम
D) आतिशबाजी