मछली जैसे जल से सम्बन्धित है वैसे ही चिड़िया किससे सम्बन्धित है?
A) जल
B) भोजन
C) आकाश
D) वायु
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
कलम : लिखना : : ?
A) मिटाना : रबर
B) कप : तरल
C) पेन्सिल : लकड़ी
D) चाकू : काटना
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
45 : 36 : : 63 : ?
A) 71
B) 54
C) 61
D) 64
Related Questions - 3
निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
POT → TOPE, FIN → NIFE, LIT → ?
A) TILO
B) TILE
C) LITE
D) TILL
Related Questions - 4
रक्त जैसें शिरा से सम्बन्धित है वैसे ही तेल किससे सम्बन्धित है?
A) कार
B) इंजन
C) पाइपलाइन
D) पेट्रोल
Related Questions - 5
तैरना का मछली से वही सम्बन्ध है, जो रेंगना का ______________ से है।
A) खरगोश
B) मेंढ़क
C) साँप
D) बन्दर