निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
PALE : LEAP : : POSH : ?
A) HSPO
B) HSOP
C) POSH
D) SHOP
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
ACE : 135 : : DFG : ?
A) 467
B) 642
C) 681
D) 246
Related Questions - 2
जिस प्रकार पहिया का सम्बन्ध वृत्त से है, उसी प्रकार सन्तरा का सम्बन्ध किससे है?
A) बेलन
B) वर्तुल
C) दीर्घवृत्त
D) घनाभ
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
AZBY : CXDW : : EVFU : ?
A) GTHS
B) GHTS
C) SGTH
D) TGSH
Related Questions - 4
जिस प्रकार दूध का सम्बन्ध क्रीम से है, उसी प्रकार धान का सम्बन्ध किससे है?
A) भूसी
B) चोकर
C) चावल
D) खेत
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Energy : Dissipate :: ?
A) Food : Temperature
B) Power : Generator
C) Atom : Explosion
D) Money : Squander