जिस तरह पार्लियामेन्ट, ग्रेट ब्रिटेन से सम्बन्धित है, उसी तरह काँग्रेस सम्बन्धित है
A) जापान
B) इण्डिया
C) यूएसए
D) नीदरलैण्ड्स
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर एवं दाई ओर दो-दो पद दिए गए हैं, दोनों ओर के पदों में एक-एक पद लुप्त कर दिया गया है तथा उन्हें A एवं B द्वारा प्रदर्शित किया गया है। लुप्त पद प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में मौजूद हैं, आपकों उस सही विकल्प को ज्ञात करना है, जिससे कि (: :) के बाई ओर के दोनों पदों में जैसा सम्बन्ध बनता हो, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर के दोनों पदों में भी बनता हो, सही विकल्प की अक्षर संख्या आपका उत्तर होगा।
पैनीसिलिन : A : : B : रोग
A) A. जीवन, B. मृत्यु
B) A. औषधि, B. ब्रोंकाइटिस
C) A. यक्ष्मा B. निवारण
D) A. वर्ण, B. जाति
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
20 : 11 : : 102 : ?
A) 49
B) 52
C) 61
D) 98
Related Questions - 3
जिस प्रकार ऊन का सम्बन्ध भेड़ से है, उसी प्रकार रेशम का सम्बन्ध किससे है?
A) तसर
B) कीड़ा
C) मधुमक्खी
D) मलबरी
Related Questions - 4
निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
डंडा, खम्भा, झण्डा
A) तख्ता
B) शहतीर
C) धुरा (दण्ड या शाफ्ट)
D) इमारती लकड़ी
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।
साँप, घड़ियाल, सरीसृप
A) चमगादड़, गाय, स्तनधारी
B) चमगादड़, तोता, पक्षी
C) कछुआ, मेढ़क, स्तनधारी
D) शेर, मगरमच्छ, सरीसृप