Question :

जिस तरह पार्लियामेन्ट, ग्रेट ब्रिटेन से सम्बन्धित है, उसी तरह काँग्रेस सम्बन्धित है


A) जापान
B) इण्डिया
C) यूएसए
D) नीदरलैण्ड्स

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


अच्छा जैसे बुरे से सम्बन्धित है वैसे ही छत किससे सम्बन्धित है?


A) दीवार
B) खम्भा
C) खिड़की
D) फर्श

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।

 

गाय, हिरण, शाकाहारी


A) कुत्ता, भैंस, शाकाहारी
B) बकरी, गधा, शाकाहारी
C) मनुष्य, शेर, मांसाहारी
D) मगरमच्छ, बन्दर, मांसाहारी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

TULIP : ZAROV : : SCALP : ?


A) HRIGV
B) YIGRV
C) PRIHV
D) VHPRG

View Answer

Related Questions - 4


कोशिका जैसे ऊतक से सम्बन्धित है जैसे ही ऊतक किससे सम्बन्धित है?


A) वस्तु
B) कान
C) कागज
D) अंग

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

ACEG : IKMO : : PRTV : ?


A) QRUW
B) JLMP
C) WXAC
D) XZBD

View Answer