Question :

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।

 

सड़क : डामर ::?


A) गन्ना : चीनी
B) कपड़ा : कमीज
C) कमल : पेन्सिल
D) धातु : अयस्क

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


जिस प्रकार पायरिया का सम्बन्ध दाँत से है, उसी प्रकार ट्रकोमा का सम्बन्ध किससे है?


A) कान
B) नाक
C) आँख
D) गला

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।

 

डंडा, खम्भा, झण्डा


A) तख्ता
B) शहतीर
C) धुरा (दण्ड या शाफ्ट)
D) इमारती लकड़ी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

GFEH : MLKN : : ONMP : ?


A) STRQ
B) LKJN
C) UTSV
D) MLKO

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह  कौन-सा शब्द है?

 

Person, son, Forget, Get : Engage, ?


A) eng
B) age
C) ganga
D) english

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।

 

घोड़ा : अस्तबल : : ?


A) आसमान : तारा
B) कबूतर : शान्ति
C) गाय : बछड़ा
D) कार : गैरेज

View Answer