निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
सड़क : डामर ::?
A) गन्ना : चीनी
B) कपड़ा : कमीज
C) कमल : पेन्सिल
D) धातु : अयस्क
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
POT → TOPE, FIN → NIFE, LIT → ?
A) TILO
B) TILE
C) LITE
D) TILL
Related Questions - 2
Related Questions - 3
जिस प्रकार गैस का सम्बन्ध ऑक्सीजन से है, उसी प्रकार द्रव का सम्बन्ध किससे है?
A) प्रवाह
B) वाष्प
C) नदी
D) जल
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
25 : 60 : : 210 : ?
A) 504
B) 343
C) 336
D) 330
Related Questions - 5
निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।
साँप, मगरमच्छ, कछुआ
A) छिपकली, लोमड़ी, हाथी
B) मनुष्य, साँप, चमगादड़
C) छिपकली, घड़ियाल, कोबरा
D) हाथी, कोबरा, तोता