Question :

जिस प्रकार राइट का रुप रोट बनता है, उसी प्रकार हर्ट का रुप क्या बनेगा?


A) हर्टेड
B) हर्टिग
C) हर्ट
D) हटर्स

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।

 

वकील, न्यायधीश, न्यायालय


A) रोगी, डॉक्टर, अस्पताल
B) छात्र, नर्स, स्कूल
C) घोड़ा, शेर, अस्तबल
D) व्हेल, डालफिन, भूमिगत जल

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

रंग : लाल : : भाषा : ?


A) पढ़ना
B) लिखना
C) बोलना
D) अंग्रेजी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

GFEH : MLKN : : ONMP : ?


A) STRQ
B) LKJN
C) UTSV
D) MLKO

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

HKNQ : GDAX : : SVYB : ?


A) TQMK
B) ROLI
C) ZVTQ
D) ADGJ

View Answer

Related Questions - 5


जिस प्रकार ऊन का सम्बन्ध भेड़ से है, उसी प्रकार रेशम का सम्बन्ध किससे है?


A) तसर
B) कीड़ा
C) मधुमक्खी
D) मलबरी

View Answer