निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
रेफ्रिजरेटर : ठण्डा : : ?
A) देखना : टेलीविजन
B) बैठना : कुर्सी
C) फोन : बात करना
D) सुनना : रेडियो
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(8, 40, 56)
A) (3, 15, 21)
B) (7, 28, 49)
C) (5, 20, 45)
D) (6, 24, 36)
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
कली : फूल : : ?
A) मिट्टी : कीचड़
B) पौधा : पेड़
C) नदी : हिमनदी
D) चिड़िया : पेड़
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
<sup>C</sup>⁄<sub>F</sub> : <sup>6</sup>⁄<sub>3</sub> : : <sup>L</sup>⁄<sub>O</sub> : ?
A) 12⁄15
B) 15⁄11
C) 15⁄12
D) 15⁄14
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
Person, son, Forget, Get : Engage, ?
A) eng
B) age
C) ganga
D) english
Related Questions - 5
जिस प्रकार पंखुड़ी का सम्बन्ध फूल से है, उसी प्रकार खिलाड़ी का सम्बन्ध किससे है?
A) खेल
B) स्पोर्ट्स
C) टीम
D) प्रतियोगिता