निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
रेफ्रिजरेटर : ठण्डा : : ?
A) देखना : टेलीविजन
B) बैठना : कुर्सी
C) फोन : बात करना
D) सुनना : रेडियो
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इच्छा का अनिच्छा से वही सम्बन्ध है, जो सन्तुष्टि का ______________ से है।
A) निराशा
B) असन्तुष्टि
C) तृप्ति
D) अप्रसन्नता
Related Questions - 2
दिवस का रात्रि से वही सम्बन्ध है, गोधूलिवेला का _________ से है।
A) प्रातःकाल
B) मध्याह्र
C) सायंकाल
D) ऊषाकाल
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
CARD : IGXJ : : POST : ?
A) UTXY
B) VUYZ
C) UTYZ
D) VUXY
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
कैमरा : लेन्स : : फ्लैश : ?
A) बल्ब
B) रात
C) प्रकाश
D) शहर
Related Questions - 5
जिस प्रकार Sink का सम्बन्ध Float से ही, उसी प्रकार Destroy का सम्बन्ध किससे है?
A) Enemy
B) Demolish
C) Alive
D) Create