Question :

किसी स्वर के उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है?


A) अनुस्वार
B) अनुनासिक
C) ह्रस्व
D) प्लुत

Answer : D

Description :


‘प्लुत’ स्वर के उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है, अन्य विकल्प इस प्रकार हैं-

प्लुत स्वर – जिस स्वर के उच्चारण में तिगुना समय लगे उसे ‘प्लुत’ कहते है इसका कोई चिन्ह नहीं होता है, जैसे – ओउम्।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अनुस्वार (*)- यह स्वर के बाद आने वाला व्यंजन है, जिनकी ध्वनि नाक से निकलती है, जैसे – अंगूर, अंगद, कंकण इत्यादि।

अनुनासिक (*) – ऐसे स्वरों का उच्चारण नाक और मुँह से होता है और उच्चारण में लघुता रहती है, जैसे – गाँव, दाँत, आँगन

इत्यादि।

ह्रस्व स्वर – वे स्वर मूल या ह्रस्व या एक मात्रिक कहलाते है, जिनकी उत्पात्ति दूसरे स्वरों से नहीं होती, जैसे – अ, इ, उ, ऋ।


Related Questions - 1


जोर से गाने या रोने में किस स्वर का प्रयोग होता है?


A) ह्रस्व
B) दीर्ष
C) प्लुप
D) महाप्राण

View Answer

Related Questions - 2


जिस व्यंजन ध्वनि के उच्चारण के समय स्वर-तंत्री कम्पन होता है, उच्चारण स्थान के आधार पर ध्वनियों के वर्गीकरण में उसका क्या स्थान है?


A) मूर्द्धन्य
B) वर्त्स्य
C) काकल्य
D) कंठ्य

View Answer

Related Questions - 3


किस व्यंजन का उच्चारण स्थान तालव्य है?


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दी में कुल वर्णों की संख्या है-


A) 49
B) 46
C) 36
D) 52

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में अघोष वर्ण कौन-सा है?


A)
B)
C)
D)

View Answer