Question :

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि-

 

व्यंजन को स्वर रहित दिखने के लिए किस चिन्ह का उपयोग किया जाता है?


A) अनुस्वार
B) अनुनासिक
C) हलंत
D) स्वर

Answer : C

Description :


व्यंजन को स्वर रहित दिखने के लिए ‘हलंत’ चिन्ह का उपयोग किया जाता है, जैसे- ‘प्’ स्वर रहित व्यंजन है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अनुस्वार (°) – यह स्वर के बाद आने वाला व्यंजन है, जिसकी ध्वनि नाक से निकलती है, जैसे- अंगद, कंकण।

अनुनासिक (ँ)- ऐसे स्वरों का उच्चारण नाक, मुँह से होता है और उच्चारण में लघुता रहती है, जैसे- गाँव, दाँत।


Related Questions - 1


निम्नलिखित विकल्पों में से स्वर बताइए।


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 2


किसी स्वर के उच्चारण में दीर्घ स्वर से भी अधिक समय लगता है?


A) अनुस्वार
B) अनुनासिक
C) ह्रस्व
D) प्लुत

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में अघोष वर्ण कौन-सा है?


A)
B)
C)
D)

View Answer

Related Questions - 4


जिन व्यंजनों के उच्चारण से स्वर तंत्रियों में गूँज पैदा न हो, उन्हें कहते हैं-


A) गुंजन
B) अघोष
C) सघोष
D) अल्पप्राण

View Answer

Related Questions - 5


जिन स्वरों के उच्चारण में __________ समय लगता है वो ह्रस्व स्वर कहलाते हैं।


A) अधिक
B) लम्बा
C) कम
D) अत्याधिक

View Answer