Question :
A) आ, इ
B) अं, अः
C) ऋ, उ
D) अ, अँ
Answer : B
ऐसी कौन-सी दो मात्राएँ हैं, जिनका प्रयोग तो किया जाता है किन्तु उनका समावेश स्वर में नहीं किया जाता?
A) आ, इ
B) अं, अः
C) ऋ, उ
D) अ, अँ
Answer : B
Description :
अं, अः ये ऐसे दो मात्राएँ हैं, जिनका प्रयोग तो किया जाता है किन्तु इनका समावेश ‘स्वर’ में नहीं किया जाता है। अनुस्वार (अं) तथा विसर्ग (अः) का स्वर और व्यंजन के साथ योग न होने के कारण, इन ध्वनियों को ‘अयोगवाह’ कहते हैं|
Related Questions - 3
किसी वर्ण में ‘हलन्त’ का प्रयोग किया जाता है-
A) ‘ह’ की ध्वनि के लिए
B) नाक से उच्चारण के लिए
C) नाक और मुँह से उच्चारण के लिए
D) वर्ण को बिना स्वर से प्रयोग करने के लिए
Related Questions - 5
जिन व्यंजनों के उच्चारण से स्वर तंत्रियों में गूँज पैदा न हो, उन्हें कहते हैं-
A) गुंजन
B) अघोष
C) सघोष
D) अल्पप्राण