Question :

भिन्न-भिन्न स्वरों के मेल से जो स्वर उत्पन्न होता है उसे?


A) संयुक्त स्वर
B) दीर्घ स्वर
C) सन्धि स्वर
D) मूल स्वर

Answer : A

Description :


भिन्न-भिन्न स्वरों के मेल से जो स्वर उत्पन्न होता है, उसे संयुक्त स्वर कहते हैं, जैसे – अ + इ = ए, अ + ए = ऐ, अ + उ = ओ, अ + ओ = औ

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

दीर्ष स्वर – अ + अ = आ, इ + इ = ई, उ + उ = ऊ

मूल स्वर – अ, इ, उ, ऋ।


Related Questions - 1


स्वर रहित व्यंजन जब स्वर सहित व्यंजन से मिलता है, तब क्या कहलाता है?


A) संयुक्ताक्षर
B) द्वित्व
C) तालव्य
D) स्वरतंत्रीय

View Answer

Related Questions - 2


जिस व्यंजन ध्वनि के उच्चारण के समय स्वर-तंत्री कम्पन होता है, उच्चारण स्थान के आधार पर ध्वनियों के वर्गीकरण में उसका क्या स्थान है?


A) मूर्द्धन्य
B) वर्त्स्य
C) काकल्य
D) कंठ्य

View Answer

Related Questions - 3


मात्रा स्वर को क्या कहते है?


A) वर्ण
B) समरुप (ग्रेफीम)
C) रुप
D) शब्द

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वर्णों को उनके ध्वनि गुणों के साथ सुमेलित कीजिये-

 

 (A)  1. सघोष महाप्राण
 (B)  2. अघोष महाप्राण
 (C)  3. सघोष अल्पप्राण
 (D)  4. अघोष अल्पप्राण
   5. सघोष आनुवंशिक

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) 4 2 3 1
B) 1 2 3 4
C) 2 3 4 1
D) 1 3 4 2

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन मूर्धन्य ध्वनि नहीं है?


A)
B)
C)
D) ढ़

View Answer