Question :

जिनका उच्चारण ऊपर के दाँतों पर जीभ लगाने से होता है, उसे क्या कहते हैं?


A) कंठ्य
B) दन्त्य
C) मूर्धन्य
D) अनुनासिक

Answer : B

Description :


जिनका उच्चारण ऊपर के दाँतों पर जीभ लगाने से होता है, उसे दन्त्य वर्ण कहते हैं, जैसे- त वर्ग, ल, स।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

कंठ्य – कंठ और निचली जीभ के स्पर्श से बोले जाने वाले वर्ण- अ, आ, क वर्ग, ह और विसर्ग।

मूर्धन्य – मूर्धा और जीभ के स्पर्श वाले वर्ण- ऋ, ट वर्ग, र और ष।


Related Questions - 1


जिन स्वरों के उच्चारण में सबसे कम समय लगे, उन्हें कहते हैं-


A) ह्रस्व स्वर
B) दीर्घ स्वर
C) प्लुत स्वर
D) अनुस्वार

View Answer

Related Questions - 2


‘स्वर ध्वनि’ के प्रकार है-


A) दीर्ष
B) प्लुत
C) ह्रस्व
D) उपर्युक्त तीनों

View Answer

Related Questions - 3


‘ऐ’ के उच्चारण में _______ और ________ की सहायता ली जाती है। रिक्त स्थान हेतु सही विकल्प चुनें।


A) छंद, तालु
B) इचयश, तालु
C) कंठ, तालु
D) दंत, ओष्ठ

View Answer

Related Questions - 4


लिखित भाषा में मूल ध्वनियों के लिए जो चिन्ह मान लिए गए है, जिस रुप में ये लिखे जाते हैं, उसे ____________ कहते हैं।


A) स्वर
B) लिपि
C) ध्वनि कहते है
D) व्यंजन करते है

View Answer

Related Questions - 5


‘वर्णों’ के क्रम पूर्वक अलग करना कहलाता है?


A) वर्णक्रम
B) व्यंजनक्रम
C) संधि-विच्छेद
D) वर्ण-विच्छेद

View Answer