Question :

अक्षरों के एक समूह में प्रत्येक को एक संख्या नियत की गई है। उन्हें एक सार्थक क्रम में रखकर, दिए गए उत्तरों के अक्षरों में से सही क्रम का चयन कीजिए।

 

Y M L O S B C I

1 2 3 4  5 6 7 8


A) 47685321
B) 51264387
C) 21645387
D) 56241387

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

 

BLENDING


A) BLEND
B) BALD
C) LEND
D) BINGE

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए पाँच शब्दों पर आधारित हैं।

 

ROD ITS MUG RAY SEW

 

प्रश्न :- निम्नलिखित में से कौन-सा दाई ओर से तीसरे शब्द के तीसरे अक्षर के ठीक बाद वाले अक्षर (अंग्रेजी वर्णमाला क्रम में) तथा बाई ओर से दूसरे शब्द के दूसरे अक्षर के ठीक बाद वाले अक्षर को निरुपित करता है? (गणना बाएँ से दाएँ करनी है)


A) R, H
B) F, R
C) H, U
D) K, N

View Answer

Related Questions - 3


अंग्रेजी वर्णमाला में दाईं ओर से 15वें अक्षर के बाई ओर 10वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) A
B) B
C) Y
D) Z

View Answer

Related Questions - 4


यदि शब्द HABITUAL का प्रत्येक स्वर अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से बदल दिया जाए तथा प्रत्येक व्यंजन अंग्रेजी वर्णमाला के पिछले अक्षर से बदल दिए जाए, तो बाएँ से चौथा अक्षर क्या होगा?


A) A
B) S
C) J
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि शब्द TREATMENT में प्रयुक्त होने वाले दूसरे, चौथे, छठे तथा सातवें अक्षरों को एक और केवल एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी का अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाए, तो उस शब्द का अन्तिम अक्षर निम्नलिखित में से कौन-सा होगा? यदि ऐसे किसी शब्द का बनना सम्भव नहीं हो, तो उत्तर Y होगा और एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनने की स्थिति में आपका उत्तर X होगा।


A) M
B) E
C) R
D) X

View Answer