शब्द WASHINGTON में वह कौन-सा अक्षर है, जो गिनने पर (प्रारम्भ) से वही संख्या है जो वर्णमाला में है?
A) N
B) T
C) O
D) G
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यदि अंग्रेजी वर्णमाला को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो बाई ओर से 15वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) O
B) N
C) M
D) L
Related Questions - 2
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया जाता है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - आसन्न अक्षरों के बीच में छूटे हुए अक्षरों की संख्या में एक अक्षर बढ़ जाता है।
A) GKMOWYB
B) HJMQVBI
C) HLOSVYA
D) JKVYBMO
Related Questions - 3
शब्द DIRE के अक्षरों को इस प्रकार परिवर्तित किया जाता है कि प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से और प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला के पिछले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है। प्रत्येक शब्द में अक्षर को केवल एक ही बार प्रयोग करते हुए अक्षरों के नये सैट से कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न में अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और उस एक को चुनें, जो अन्य से अलग हो।
(A) CEKRTCI
(B) OHKCYE
(C) ESCSH
(D) OTOLABLF
A) B
B) D
C) A
D) C
Related Questions - 5
यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्द्धाश के अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाए, तो दाएँ से 15वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) A
B) B
C) C
D) D