Question :

निर्देश : प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (पीछे तथा आगे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?

 

SEDATIVE


A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन से अधिक

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि शब्द DOCUMENT के सभी स्वरों को पहले वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाएँ फिर सभी व्यंजनों को वर्णमाला के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो दाई ओर पाँचवाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) C
B) D
C) M
D) N

View Answer

Related Questions - 2


यदि शब्द TREATMENT में प्रयुक्त होने वाले दूसरे, चौथे, छठे तथा सातवें अक्षरों को एक और केवल एक बार प्रयोग करते हुए अंग्रेजी का अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाए, तो उस शब्द का अन्तिम अक्षर निम्नलिखित में से कौन-सा होगा? यदि ऐसे किसी शब्द का बनना सम्भव नहीं हो, तो उत्तर Y होगा और एक से अधिक अर्थपूर्ण शब्द बनने की स्थिति में आपका उत्तर X होगा।


A) M
B) E
C) R
D) X

View Answer

Related Questions - 3


वर्णमाला ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTUVWXYZ में 20, 1, 7, 5 स्थान पर जो वर्ण हैं, उनसे एक सार्थक शब्द बनाया जाता है, उस शब्द का दूसरा वर्ण ज्ञात कीजिए।


A) F
B) T
C) A
D) E

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।

 

INFORMATION


A) FARMER
B) MOTION
C) FIREMAN
D) NAME

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- प्रश्न दिए गए पाँच शब्दों पर आधारित हैं।

 

RAG FIN PUT LOW SUE

 

(कथित प्रक्रिया करने के बाद बने नए शब्द अर्थपूर्ण शब्द हो भी सकते हैं और नहीं भी)

 

प्रश्न:- दिए गए प्रत्येक शब्द में, प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के पूर्ववर्ती और प्रत्येक स्वर को अगले अक्षर से बदल दिया जाए, तो इस प्रकार बने कितने शब्दों में कोई स्वर नहीं होगा?


A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन

View Answer