निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - दो अक्षरों के बीच तीन अक्षर छूटे हुए हैं।
A) PRTVW
B) FILOS
C) IMQJB
D) KOSWA
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।
MUTATE
A) EAT
B) TEAT
C) MUTE
D) MEET
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (पीछे तथा आगे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
FREQUENT
A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - दो लगातार अक्षरों के बीच में छूटने वाले अक्षरों की संख्या घटती जा रही है।
A) BHKIS
B) BGKNP
C) NPHJC
D) CJGTU
Related Questions - 4
यदि शब्द TEMPORAL के अक्षरों को वर्णमाला के अनुसार संयोजित करें, तो कितने अक्षर ऐसे हैं, जिनके स्थान में परिवर्तन नहीं होगा?
A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा एक अक्षर जब नीचे के शब्दों के पहले लगाया जाएगा, तो नए शब्दों को बनाएगा?
ASH, ATE, APE, AID
A) G
B) R
C) T
D) S