निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - अक्षरों के बीच में आने वाले अक्षर एक नियम विशेष के अनुसार छूटे हुए हैं।
A) ZXTNCD
B) MNXYPQ
C) PRTVXZ
D) RSABLM
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
अक्षरों के एक समूह में प्रत्येक को एक संख्या नियत की गई है। उन्हें एक सार्थक क्रम में रखकर, दिए गए उत्तरों के अक्षरों में से सही क्रम का चयन कीजिए।
Y M L O S B C I
1 2 3 4 5 6 7 8
A) 47685321
B) 51264387
C) 21645387
D) 56241387
Related Questions - 2
निर्देश : प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (पीछे तथा आगे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
CHARGES
A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन
Related Questions - 3
अंग्रेजी वर्णमाला में दाई ओर से 15वें अक्षर के दाई ओर 10वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) B
B) C
C) U
D) V
Related Questions - 4
निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (पीछे तथा आगे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
TEMPORAL
A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन से अधिक
Related Questions - 5
यदि शब्द POETICAL के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो इस पुनर्व्यवस्था के बाद कितने अक्षर अपरिवर्तित रहेंगे?
A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन