निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - संलग्न अक्षरों के बीच से छोड़ दिए जाने वाले अक्षरों की संख्या इस श्रृंखला में स्थिर है।
A) KMPQR
B) HJLMO
C) PRSUW
D) EGIKM
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - अक्षरों के बीच में आने वाले अक्षर एक नियम विशेष के अनुसार छूटे हुए हैं।
A) ZXTNCD
B) MNXYPQ
C) PRTVXZ
D) RSABLM
Related Questions - 2
शब्द DIRE के अक्षरों को इस प्रकार परिवर्तित किया जाता है कि प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से और प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी वर्णमाला के पिछले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है। प्रत्येक शब्द में अक्षर को केवल एक ही बार प्रयोग करते हुए अक्षरों के नये सैट से कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
A) एक
B) दो
C) तीन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
शब्द EVACUATION के बाएँ से पहले, चौथे, पाँचवें व सातवें वर्ण को केवल एक बार प्रयोग करके एक सार्थक शब्द बनाया जाए, तो उस शब्द के बाएँ छोर से दूसरा वर्ण क्या होगा? यदि एक से ज्यादा शब्द बनते हैं, तो उत्तर ‘Z’ होगा। यदि कोई शब्द नहीं बनता, तो उत्तर ‘Y’ होगा।
A) Y
B) Z
C) U
D) T
Related Questions - 4
निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों के अक्षरों से अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं, जबकि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर केवल एक बार प्रयोग किया जाए?
EITD
A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन से अधिक
Related Questions - 5
यदि अंग्रेजी वर्णमाला में से अक्षर Z हटा लिया जाए और शेष अक्षरों को बाई ओर से 5-5 के समूह में बाँटकर क्रमशः विपरीत क्रम में अर्थात् पहले 5 अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाए इसके बाद पुनः 5 अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाए और आगे भी यही क्रम जारी रखा जाए, तो बाई ओर से 17वें अक्षर के बाई ओर 7वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) E
B) F
C) G
D) O