Question :

यदि शब्द ASTEROID में अक्षरों को वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया गया है और इस क्रम में बाई ओर से प्रत्येक अक्षर को संख्यात्मक मान 1, 2, 3 _________ से चिन्हित किया गया है, तो बाई तरफ से व्यंजनों की स्थिति के कुल मान का योग है


A) 23
B) 25
C) 22
D) 24

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए शब्द DECONGEST के दूसरे, चौथे, आठवें और नौवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?


A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - दो अक्षरों के बीच आने वाले पाँच अक्षरों को छोड़ दिया गया है।


A) RXD
B) ABE
C) PQT
D) LMQ

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- प्रश्न में सार्थक शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और असंगत को चुनें।

 

(A) ORIN   

(B) NADS      

(C) POPCER     

(D) DLOG

 


A) A
B) D
C) C
D) B

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द तथा उसके बाद चार विकल्प दिए गए हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है, जो दिए गए मूल शब्द के अक्षरों से बनाया जा सकता है। उस विकल्प को चुनिए।

 

SUPERCONDUCTOR


A) PERSONAL
B) SUPPORT
C) COUNTER
D) REPORTER

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

 

SEGREGATION


A) GREETINGS
B) SEATING
C) NATION
D) GREAT

View Answer