Question :

निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - अक्षरों के बीच में आने वाले अक्षर एक नियम विशेष के अनुसार छूटे हुए हैं।


A) RTVYZAC
B) KMORTUW
C) SUWYACE
D) OWZDIOV

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि शब्द WALKINGS के वर्णो को बाएँ से दाएँ अंग्रेजी वर्णमाला के क्रमानुसार सजाया जाए, तो कितने वर्णो के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?


A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन

View Answer

Related Questions - 2


यदि शब्द PRODUCTS में प्रत्येक अक्षर को वर्णानुक्रम में बाएँ से दाएँ लगाने पर कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?


A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया जाता है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - आसन्न अक्षरों के बीच में छूटे हुए अक्षरों की संख्या में एक अक्षर बढ़ जाता है।


A) GKMOWYB
B) HJMQVBI
C) HLOSVYA
D) JKVYBMO

View Answer

Related Questions - 4


यदि अंग्रेजी वर्णमाला में से अक्षर Z हटा लिया जाए और शेष अक्षरों को बाई ओर से 5-5 के समूह में बाँटकर क्रमशः विपरीत क्रम में अर्थात् पहले 5 अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाए इसके बाद पुनः 5 अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाए और आगे भी यही क्रम जारी रखा जाए, तो बाई ओर से 17वें अक्षर के बाई ओर 7वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) E
B) F
C) G
D) O

View Answer

Related Questions - 5


अंग्रेजी वर्णमाला में दाईं ओर से 15वें अक्षर के बाई ओर 10वाँ अक्षर कौन-सा होगा?


A) A
B) B
C) Y
D) Z

View Answer