Question :

चरण में वर्णो की संख्या (कम से अधिक) के आधार पर इन वर्णिक छंदों का सही अनुक्रम कौन-सा है ?


A) पीयूषवर्धक-रोला-गीतिका-चौपाई
B) रोला-गीतिका-चौपाई-पीयूषवर्धक
C) गीतिका-चौपाई- पीयूषवर्धक-रोला
D) चौपाई-पीयूषवर्धक- रोला-गीतिका

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


चर्मकार, प्रभाकर में कौन-सा प्रत्यय निहित है ?


A) कार, कर
B) इया, ईय
C) वान, आड़ी
D) त्व, तर

View Answer

Related Questions - 2


पुचकारा कुत्ता सिर चढ़े का अर्थ है -


A) पुचकारने पर कुत्ता भी प्यार दिखाता है
B) ओछे लोग मुँह लगाने पर अनुचित लाभ उठाते हैं
C) ओछे लोग ही इस जमाने में तरक्की कर सकते हैं
D) नगण्य व्यक्ति को कभी अपमानित नहीं करना चाहिए

View Answer

Related Questions - 3


‘उन्मूलन’ का विलोम है -


A) अवमूल्यन
B) विश्लेषण
C) रोपण
D) संश्लेषण

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) जिस समाज में ब्याहता को

(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो

(र) वह समाज निश्चित रुप से

(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है

(व) सभ्यों का समाज नहीं

(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।


A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer

Related Questions - 5


जैसी करनी, वैसी भरनी का अर्थ है -


A) कार्य के अनुसार परिणाम मिलता है
B) जो जितना उधार लेता है, उसे उतना ही लौटाना पड़ता है
C) बुरे काम का बुरा परिणाम होता है
D) अच्छा फल चाहने वाले को बुरा काम छोड़ दोना चाहिए

View Answer