Question :

‘उन्मूलन’ का विलोम है -


A) अवमूल्यन
B) विश्लेषण
C) रोपण
D) संश्लेषण

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


कौन-सा शब्द ‘ब्रह्रा’ का पर्यायवाची नहीं है ?


A) कमलासन
B) चतुरानन
C) चतुर्मुख
D) चतुर्भुज

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा शब्द अरबी-फारसी उपसर्ग युक्त नहीं हैं ?


A) समवाय
B) नाकाम
C) हमसफर
D) बेधड़क

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) हमें यह समझ लेना चाहिए कि

(य) एक सुन्दर स्वरुप है और यह भी मानना होगा कि

(र) धर्म की भाषा अधिक स्पष्ट, मूर्त्त और परिष्कृत

(ल) होती गई है और इसके लिए बहुत हद तक

(व) धर्म मानव जाति की मूलगत अनुभूनितों का

(6) विज्ञान ही उत्तरदायी है।


A) य र ल व
B) र ल व य
C) व य र ल
D) व य ल र

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) सामाजिक जीवन में

(य) क्रोध की जरुरत बराबर पड़ती है

(र) मनुष्य दुसरों के द्वारा पहुँचाए जाने वाले बहुत से

(ल) यदि क्रोध न हो तो

(व) कष्टों की चिर निवृति का

(6) उपाय ही न कर सके।


A) य ल र व
B) र य ल व
C) ल र व य
D) व य र ल

View Answer

Related Questions - 5


‘उन्मूलन’ का विलोम है -


A) अवमूल्यन
B) विश्लेषण
C) रोपण
D) संश्लेषण

View Answer