Question :

यदि शब्द SOLEMNISED के पहले, चौथे, सातवें तथा दसवें अक्षरों से कोई सार्थक शब्द बन सकता हो, तो उसका तीसरा अक्षर निम्नलिखित में से कौन-सा होगा? यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हों, तो उत्तर X होगा तथा यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बन सकता हो, तो उत्तर Y होगा।


A) E
B) I
C) S
D) X

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि शब्द POETICAL के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो इस पुनर्व्यवस्था के बाद कितने अक्षर अपरिवर्तित रहेंगे?


A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया जाता है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - शब्द में स्वर अपने सहज वर्णक्रम के अनुसार हैं।


A) FACILE
B) DILATE
C) REPAIR
D) MEDICO

View Answer

Related Questions - 3


यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवें, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा?


A) T
B) E
C) A
D) A और T

View Answer

Related Questions - 4


यदि शब्द RECITAL में, प्रत्येक स्वर अंग्रेजी वर्णमाला में उसके बाद के और प्रत्येक व्यंजन अंग्रेजी वर्णमाला के उससे पहले वाले अक्षर द्वारा प्रतिस्थापित किया जाए और फिर सभी अक्षर वर्णमाला के क्रमानुसार लगाए जाएँ, तो कौन-सा अक्षर दाएँ से तीसरा होगा?


A) F
B) K
C) S
D) J

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- दिए गए प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है, जिसे 1, 2, 3, 4, 5 तथा 6 या 1, 2, 3, 4, 5, 6 तथा 7 या 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 तथा 8 के रुप में संख्यांकित किया गया है। उसके नीचे दी गई संख्याओं का संख्योजन करते हुए चार विकल्प दिए गए हैं जिनमें कोई एक विकल्प दिए गए अक्षरों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित करने के अनुरुप दिया गया है, उस विकल्प को ज्ञात करें।

 

R T A N U E

1 2 3 4 5  6


A) 1, 3, 2, 6, 4, 5
B) 3, 2, 4, 6, 1, 5
C) 4, 3, 2, 5, 1, 6
D) 4, 6, 5, 2, 3, 1

View Answer