यदि शब्द CENTURIES के तीसरे, चौथे, आठवें और नौवें अक्षरों से अंग्रेजी का केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का बाएँ से दूसरा अक्षर कौन-सा होगा? यदि एक से अधिक ऐसे शब्द बन सकते हैं, तो उत्तर X दीजिए। यदि ऐसा कोई शब्द नहीं बन सकता है, तो उत्तर Y दीजिए।
A) X
B) N
C) T
D) Y
Answer : A
Description :
प्रश्नानुसार, CENTURIES के तीसरे, चौथे, आठवें और नौवें अक्षर क्रमश: N, T, E और S हैं|
इनसे बनने वाले अर्थपूर्ण शब्द ⇒ NEST, NETS ⇒ दो ⇒ X आंसर होगा
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया जाता है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - आसन्न अक्षरों के बीच में छूटे हुए अक्षरों की संख्या में एक अक्षर बढ़ जाता है।
A) GKMOWYB
B) HJMQVBI
C) HLOSVYA
D) JKVYBMO
Related Questions - 2
प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर का केवल एक बार प्रयोग करते हुए शब्द DECONGEST के दूसरे, चौथे, आठवें और नौवें अक्षरों से अंग्रेजी के कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
CLASSIFICATION
A) FICTION
B) ACTION
C) NATION
D) LIASION
Related Questions - 4
निर्देश :- प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों के अक्षरों से अंग्रेजी के कितने सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं, जबकि प्रत्येक शब्द में प्रत्येक अक्षर केवल एक बार प्रयोग किया जाए?
ACRS
A) कोई नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन
Related Questions - 5
अंग्रेजी वर्णमाला में बाई ओर से 18वें अक्षर के बाई ओर 10वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) B
B) A
C) H
D) I