यदि शब्द FRACTION के प्रत्येक व्यंजन को बाएँ से दाएँ वर्णानुक्रम में सजाया जाए फिर सभी स्वरों को बाएँ से दाएँ वर्णानुक्रम में सजाया जाए, तो दाएँ छोर से पाँचवाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) F
B) N
C) T
D) R
Answer : D
Description :
दिया गया शब्द = FRACTION
पुनर्व्यवस्था के बाद = CFNRTAIO
अतः दाएँ छोर से पांचवाँ अक्षर = R
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया जाता है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - पहला अक्षर दूसरे अक्षर से वर्णमाला के अनुसार चार अक्षर आगे का है तथा दूसरा, तीसरा और चौथा अक्षर, अक्षर वर्णमाला के क्रमानुसार हैं।
A) HDEFG
B) ZVUWX
C) RMNOP
D) NJILK
Related Questions - 2
शब्द EXPLORATION के प्रत्येक व्यंजन को उसके पहले वाले अंग्रेजी वर्णमाला से तथा प्रत्येक स्वर को उसके बाद वाले अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है तथा उसके बाद वर्णमाला को उल्टा कर दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से दाहिनी ओर से सातवाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) P
B) Q
C) B
D) K
Related Questions - 3
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया जाता है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - श्रृंखला में एकान्तर क्रम में क्रमशः 2 और 1 अक्षर छूटे हुए हैं।
A) ADFIKN
B) BEGJLN
C) CFHKLO
D) DFIKNP
Related Questions - 4
शब्द MEDIATION के पहले, दूसरे, पाँचवें और नौवें अक्षरों का केवल एक बार प्रयोग कर यदि सम्भव हो कि एक अर्थपूर्ण शब्द बनाया जाए, तो शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा? यदि इससे कोई शब्द नहीं बनता है, तो आपका उत्तर Y और यदि ऐसे एक से अधिक शब्द बनते हैं, तो आपका उत्तर X होगा।
A) A
B) N
C) M
D) X
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - हर अक्षर के आगे आने वाला अक्षर छोड़ दिया गया है।
A) ABCDEF
B) LMNOPQ
C) ACEGIK
D) GHIJKL