Question :

निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया जाता है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - दो आसन्न अक्षरों के बीच छोड़े गए अक्षरों की संख्या दो के गुणकों से बढ़ती है।


A) ADIPY
B) JMRYG
C) EHNTC
D) HKBWF

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


अंग्रेजी वर्णमाला में प्रारम्भ से 7वाँ अक्षर तथा अन्त से 14वाँ अक्षर के ठीक बीच में कौन-सा अक्षर होगा?


A) H
B) I
C) J
D) K

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?

 

प्रश्न - श्रृंखला में निकटवर्ती अक्षरों के बीच में छूटे हुए अक्षरों की संख्या एक घटती जाती है। 


A) DBYPU
B) DBPUY
C) DBUYP
D) DBYUP

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : प्रश्न में एक शब्द दिया गया है। इन शब्दों में अक्षरों के ऐसे कितने अक्षर-युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच (पीछे तथा आगे दोनों दिशाओं में) शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?

 

HORIZONTAL


A) एक भी नही
B) एक
C) दो
D) तीन से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न में अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और उस एक को चुनें, जो अन्य से अलग हो।

 

(A) CEKRTCI           

(B) OHKCYE

(C) ESCSH              

(D) OTOLABLF


A) B
B) D
C) A
D) C

View Answer

Related Questions - 5


यदि शब्द HABITUAL का प्रत्येक स्वर अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से बदल दिया जाए तथा प्रत्येक व्यंजन अंग्रेजी वर्णमाला के पिछले अक्षर से बदल दिए जाए, तो बाएँ से चौथा अक्षर क्या होगा?


A) A
B) S
C) J
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer