यदि अंग्रेजी वर्णमाला में से अक्षर Z हटा लिया जाए और शेष अक्षरों को बाई ओर से 5-5 के समूह में बाँटकर क्रमशः विपरीत क्रम में अर्थात् पहले 5 अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाए इसके बाद पुनः 5 अक्षरों को विपरीत क्रम में लिखा जाए और आगे भी यही क्रम जारी रखा जाए, तो बाई ओर से 17वें अक्षर के बाई ओर 7वाँ अक्षर कौन-सा होगा?
A) E
B) F
C) G
D) O
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - दो अक्षरों के बीच आने वाले पाँच अक्षरों को छोड़ दिया गया है।
A) RXD
B) ABE
C) PQT
D) LMQ
Related Questions - 2
निर्देश :- प्रश्न में एक नियम दिया गया है। किस विकल्प में दिए गए नियम का पालन किया गया है, ज्ञात कीजिए ?
प्रश्न - लुप्त अक्षरों की संख्या एकसमान नहीं है।
A) MORTXY
B) PRTVXZ
C) DGJMPS
D) BFJNRV
Related Questions - 3
यदि शब्द ASTEROID में अक्षरों को वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित किया गया है और इस क्रम में बाई ओर से प्रत्येक अक्षर को संख्यात्मक मान 1, 2, 3 _________ से चिन्हित किया गया है, तो बाई तरफ से व्यंजनों की स्थिति के कुल मान का योग है
A) 23
B) 25
C) 22
D) 24
Related Questions - 4
यदि शब्द TEMPORAL के अक्षरों को वर्णमाला के अनुसार संयोजित करें, तो कितने अक्षर ऐसे हैं, जिनके स्थान में परिवर्तन नहीं होगा?
A) एक भी नहीं
B) एक
C) दो
D) तीन
Related Questions - 5
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न में अर्थपूर्ण शब्द बनाने के लिए अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित करें और उस एक को चुनें, जो अन्य से अलग हो।
(A) KENAS
(B) OFLG
(C) NNEIST
(D) BLLOOTAF
A) D
B) A
C) C
D) B