Question :

कौन सा घराना सितारवादन के लिए प्रसिद्ध है?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) इटावा
D) अलीगढ़

Answer : C

Description :


इटावा घराना जिसे गौरीपुर घराना भी कहते हैं, सितारवादक के लिए विशेष तौर पर जाना है। सुरजन सिंह, तुराब खाँ, इमदाद खाँ, इनायत खाँ, विलायत खाँ एवं ध्रुवतारा जोशी आदि इसी घराने के प्रमुख वादक हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का प्रथम इंडस्ट्रियल टाउन है?


A) गोरखपुर
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) नोएडा

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में प्रथम निर्यात संवर्धन औद्योगिक पार्क स्थापित किया गया था?


A) नोएडा में
B) वृहत नोएडा में
C) आगरा में
D) मुरादाबाद में

View Answer

Related Questions - 3


गंगा पेयजल परियोजना की क्षमता कितनी है?


A) 100 क्यूसेक
B) 50 क्यूसेक
C) 75 क्यूसेक
D) 30 क्यूसेक

View Answer

Related Questions - 4


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 5


किस जनपद का नाम बदलकर रमाबाई नगर कर दिया गया था?


A) शामली
B) कानपुर देहात
C) गोंडा
D) भदोही

View Answer