Question :

बिस्मिला खाँ का संबंध किस घराने से है?


A) बनारस
B) लखनऊ
C) किराना
D) आगरा

Answer : A

Description :


बिस्मिला खाँ व मुमताज खान बनारस घराने के शहनाई वादक हैं। बिस्मिला खाँ भारत रत्न प्राप्त कर्ता भी हैं। इसके अलावा श्रीमती एन.राजिम वायलिन, राजभाव सिंह, पंडित रविशंकर व मुश्ताक अली खाँ सितार वादक है जो बनारस घराने के ही हैं।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (ST) का लिंगानुपात कितना है?


A) 925
B) 951
C) 865
D) 947

View Answer

Related Questions - 2


यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?


A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव

View Answer

Related Questions - 3


'ढरकहरी नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) पूर्वांचल
B) अवध
C) ब्रज
D) रूहेलखंड

View Answer

Related Questions - 4


नेशनल फिशर मैन वेलफेयर फंड योजना का व्यय केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच किस प्रतिशत में वहन किया जाता है?


A) 25%
B) 50%
C) 75%
D) 85%

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश जनहित गारण्टी अधिनियम कब बना?


A) 2010
B) 2011
C) 2012
D) 2013

View Answer