Question :

बिस्मिला खाँ का संबंध किस घराने से है?


A) बनारस
B) लखनऊ
C) किराना
D) आगरा

Answer : A

Description :


बिस्मिला खाँ व मुमताज खान बनारस घराने के शहनाई वादक हैं। बिस्मिला खाँ भारत रत्न प्राप्त कर्ता भी हैं। इसके अलावा श्रीमती एन.राजिम वायलिन, राजभाव सिंह, पंडित रविशंकर व मुश्ताक अली खाँ सितार वादक है जो बनारस घराने के ही हैं।


Related Questions - 1


कानपुर में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) कर्नल नील
B) कैम्पबेल
C) बिसेंट आयर
D) हडसन

View Answer

Related Questions - 2


केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितने क्लस्टर को स्वीकृति मिली है?


A) 22
B) 26
C) 27
D) 30

View Answer

Related Questions - 3


तबले एवं सितार का आविष्कार किसने किया?


A) हुसैन शर्की
B) तानसेन
C) बैजू बाबरा
D) अमीर खुसरो

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


निःशुल्क बोरिंग योजना कब से चलाई जा रही है?


A) 1982
B) 1985
C) 1988
D) 1990

View Answer