Question :

बिस्मिला खाँ का संबंध किस घराने से है?


A) बनारस
B) लखनऊ
C) किराना
D) आगरा

Answer : A

Description :


बिस्मिला खाँ व मुमताज खान बनारस घराने के शहनाई वादक हैं। बिस्मिला खाँ भारत रत्न प्राप्त कर्ता भी हैं। इसके अलावा श्रीमती एन.राजिम वायलिन, राजभाव सिंह, पंडित रविशंकर व मुश्ताक अली खाँ सितार वादक है जो बनारस घराने के ही हैं।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है?


A) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी
B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद
C) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ
D) लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


आचार्य नरेन्द्र देव अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध विद्या शोध संस्थान कहाँ स्थित है?


A) लखनऊ
B) फैजाबाद
C) वाराणसी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 4


लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) भारत
B) रूस
C) ब्रिटेन
D) अमेरिका

View Answer

Related Questions - 5


किसके छल के कारण तात्या टोपे को गिरफ्तार कर लिया गया?


A) जमींदार वर्ग
B) भोसले
C) सिंधिया
D) मान सिंह

View Answer