Question :

निम्नलिखित में से किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था?


A) बिन्दादीन
B) उस्ताद दूल्हे खाँ
C) मेंहदी
D) इलियास खाँ

Answer : C

Description :


मेंहदी के अतिरिक्त शेष तीनों बिन्दादीन, उस्ताद दूल्हे खाँ एवं इलियास खाँ का लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में महत्वपूर्ण योगदान था। बिन्दादीन अवध के नवाब वाजिद अली शाह के दरबारी एवं कथक नृत्य के आचार्य थे। उस्ताद दूल्हे खाँ लखनऊ घराने के ख्याल गायक थे तथा इलियास खाँ इसी घराने के सितारवादक थे।


Related Questions - 1


भागीरथी और अलकनंदा नदियों का मिलन स्थल है?


A) देव प्रयाग
B) कर्ण प्रयाग
C) रुद्र प्रयाग
D) विष्णु प्रयाग

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में गेहूँ की फसल कब बोयी जाती है?


A) अक्टूबर-नवम्बर
B) दिसम्बर-जनवरी
C) सितम्बर-अक्टूबर
D) अगस्त-सितम्बर

View Answer

Related Questions - 3


बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च निर्माण करवाया था?


A) माउंटआबू
B) सरधना
C) कानपुर
D) नैनीताल

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों का उत्तर से दक्षिण सही अनुक्रम है?


A) संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर
B) सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, संत रविदास नगर
C) अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर, संत कबीर नगर
D) संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर

View Answer

Related Questions - 5


जवाहर लाल नेहरू को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का महासचिव कब बनाया गया?


A) 1921
B) 1922
C) 1923
D) 1924

View Answer