Question :

निम्नलिखित में से किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था?


A) बिन्दादीन
B) उस्ताद दूल्हे खाँ
C) मेंहदी
D) इलियास खाँ

Answer : C

Description :


मेंहदी के अतिरिक्त शेष तीनों बिन्दादीन, उस्ताद दूल्हे खाँ एवं इलियास खाँ का लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में महत्वपूर्ण योगदान था। बिन्दादीन अवध के नवाब वाजिद अली शाह के दरबारी एवं कथक नृत्य के आचार्य थे। उस्ताद दूल्हे खाँ लखनऊ घराने के ख्याल गायक थे तथा इलियास खाँ इसी घराने के सितारवादक थे।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में अप्रवासी भारतीयों के लिए अपने पूर्वजों की तलाश संबंधी कौन सी योजना चलायी जा रही है?


A) पैतृक तलाश योजना
B) नो योर सेल्फ योजना
C) डिस्कवर योर रूटस योजना
D) इंक्रेडिबल उत्तर प्रदेश योजना

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश सरकार को आय का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है?


A) जमीन की मालगुजारी से
B) सामान्य व्यापार से
C) एक्साइज ड्यूटी में केन्द्र से प्राप्त हिस्सा
D) पंजीकरण शुल्क से

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश राज्य नियोजन संस्थान की स्थापना कब की गई?


A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974

View Answer

Related Questions - 4


भारत की पहली बोलती फिल्म थी?


A) राजा हरिश्चन्द्र
B) आलमआरा
C) गाइड
D) भारत

View Answer

Related Questions - 5


सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?


A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8

View Answer