Question :

कव्वाल बच्चा घराने का सम्बंध किस घराने से है?


A) आगरा
B) किराना
C) बनारस
D) लखनऊ

Answer : A

Description :


आगरा घराने की दूसरी शाखा में ख्याल एवं ठुमरी गायन की प्रधानता थी। इसे कव्वाल बच्चा घराना भी कहते हैं। मुहम्मद खाँ, रहमत खाँ, सादिक अली आदि इस घराने के प्रमुख संगीतज्ञ थे।


Related Questions - 1


शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है?


A) फतेहपुर सीकरी
B) अजमेर
C) बहराइच
D) बाराबंकी

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितना किमी. रेलमार्ग है?


A) 8800
B) 8500
C) 6700
D) 10,028

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) बुन्देलखण्ड क्षेत्र
D) मध्यवर्ती मैदान

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किन जिले में एस्बेस्टस पाया जाता है?


A) इलाहाबाद
B) गोरखपुर
C) मिर्जापुर
D) झाँसी

View Answer