Question :

कव्वाल बच्चा घराने का सम्बंध किस घराने से है?


A) आगरा
B) किराना
C) बनारस
D) लखनऊ

Answer : A

Description :


आगरा घराने की दूसरी शाखा में ख्याल एवं ठुमरी गायन की प्रधानता थी। इसे कव्वाल बच्चा घराना भी कहते हैं। मुहम्मद खाँ, रहमत खाँ, सादिक अली आदि इस घराने के प्रमुख संगीतज्ञ थे।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. गौतम बुद्धनगर  i. अमरोहा
 B. ज्योतिबाफुले नगर  ii. खलीलाबाद
 C. संत कबीरनगर iii. नौगढ़
 D. सिद्धार्थ नगर iv. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) i iii ii iv
B) ii i iv iii
C) iv ii iii i
D) iv i ii iii

View Answer

Related Questions - 2


‘लठमार दीवारी नृत्य' उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) रूहेलखंड
B) बुंदेलखंड
C) अवध
D) ब्रज

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दू तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय हमें उत्तर प्रदेश की किस इमारत में देखने को मिलता है?


A) ताजमहल
B) लाल किला
C) पंचमहल
D) जहाँगीरी महल

View Answer

Related Questions - 4


यूनाइटेड पैट्रियाटिक एसोसिएशन की स्थापना किसने की?


A) गाँधी जी
B) सर सैय्यद अहमद
C) मोहम्मद जिन्ना
D) एनी बेसेन्ट

View Answer

Related Questions - 5


अनूप शहर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) इटावा
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर

View Answer