Question :

आचार्य नरेन्द्र देव अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध विद्या शोध संस्थान कहाँ स्थित है?


A) लखनऊ
B) फैजाबाद
C) वाराणसी
D) कुशीनगर

Answer : A

Description :


आचार्य नरेन्द्र देव अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध विद्या शोध संस्थान का गठन 1987 में संस्कृति विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्तशासी संगठन के रूप में किया गया था। इस संस्थान की स्थापना सारनाथ (वाराणसी) में की गई थी परन्तु बाद में उपर्युक्त भूमि व भवन न मिलने के कारण संस्थान का स्थानांतरण जनवरी 1991 में सारनाथ से लखनऊ कर दिया गया।


Related Questions - 1


‘बाबनी इमली’ ऐतिहासिक स्थल किस देश में है?


A) फतेहपुर
B) मेरठ
C) कानपुर
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 2


गंगा नदी उत्तर प्रदेश के किस जनपद से राज्य में प्रवेस करती है?


A) मुरादाबाद
B) कन्नौज
C) बिजनौर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय कथक संस्थान स्थित है?


A) आगरा
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 5


अवध का अंतिम नवाब कौन था?


A) सफदरजंग
B) आसफुद्दौला
C) वाजिद अली शाह
D) शुजाउद्दौला

View Answer