Question :

'मेघदूत' श्रृंखला किसने चित्रित को?


A) असित कुमार हल्दार
B) जगन्नाथ मुरलीधर अहिवाशी
C) हरिहर लाल मेढ़
D) रणवीर सिंह विष्ट

Answer : C

Description :


पचास के दशक में महाविद्यालय के प्राचार्य रहे हरिहर लाल मेढ़ ने अपने दृश्यचित्र, दैनिक जीवन पर आधारित चित्र, शबीह चित्र और 'वाश चित्रकला शैली' में चित्रित 'मेघदूतम्' श्रंखला के कारण अपार ख्याति अर्जित की।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


इलाहाबाद के म्योर सेंट्रल कॉलेज की स्थापना कब की गयी?


A) 1847
B) 1772
C) 1858
D) 1860

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?


A) वृंदावन मंदिर - मथुरा
B) जे.के. मंदिर - लखनऊ
C) विश्वनाथ मंदिर - वाराणसी
D) देवी पाटन मंदिर - तुलसीपुर

View Answer

Related Questions - 4


कानपुर में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?


A) कर्नल नील
B) कैम्पबेल
C) बिसेंट आयर
D) हडसन

View Answer

Related Questions - 5


नीचे उन व्यक्तियों की सूची है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं-

 

i. चरण सिंह

ii. कमलपति त्रिपाठी

iii. सम्पूर्णानन्द

iv. सुचेता कृपलानी

 

मुख्यमंत्रियों के कालक्रमानुसार नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


A) iii i iv और ii
B) iii iv i और ii
C) iii ii i और iv
D) i iii iv और ii

View Answer