Question :

'मेघदूत' श्रृंखला किसने चित्रित को?


A) असित कुमार हल्दार
B) जगन्नाथ मुरलीधर अहिवाशी
C) हरिहर लाल मेढ़
D) रणवीर सिंह विष्ट

Answer : C

Description :


पचास के दशक में महाविद्यालय के प्राचार्य रहे हरिहर लाल मेढ़ ने अपने दृश्यचित्र, दैनिक जीवन पर आधारित चित्र, शबीह चित्र और 'वाश चित्रकला शैली' में चित्रित 'मेघदूतम्' श्रंखला के कारण अपार ख्याति अर्जित की।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की स्थापना कब की गई?


A) 1965
B) 1968
C) 1970
D) 1972

View Answer

Related Questions - 2


उर्दू निदेशालय की स्थापना कहाँ की गई?


A) इलाहाबाद
B) आगरा
C) लखनऊ
D) बहराइच

View Answer

Related Questions - 3


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश वे मध्य प्रदेश सरकार के बीच किन दो नदियों को जोड़ने सम्बंधी समझौता हुआ?


A) यमुना व चम्बल
B) केन व टोंस
C) सोन व बेतवा
D) केन व बेतवा

View Answer

Related Questions - 5


मिट्टी में खारापन क्षारीयता की समस्या का समाधान है?


A) शुष्क कृषि विधि
B) खेतों में जिप्सम का प्रयोग
C) वृक्षारोपण
D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

View Answer