Question :

कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली का अर्थ है -


A) ऊटपटांग बात करना
B) राजा और सामान्य व्यक्ति की तुलना
C) राजा भोज और गंगू तेली के बीच तुलना करने का प्रयास
D) आकाश-पाताल का अन्तर होना

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


“ बिनु पद चलै सुनै बिनु काना ।

कर बिनु कर्म करै बिधि नाना ।। "

 

इस चौपाई में अलंकार है -


A) विषम
B) विभावना
C) असंगति
D) तद्गुण

View Answer

Related Questions - 2


गये थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी का अर्थ है -


A) मुश्किल में पड़ जाना
B) कष्ट पहुँचना
C) गरीब हो जाना
D) उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा

View Answer

Related Questions - 3


चरण में वर्णो की संख्या (कम से अधिक) के आधार पर इन वर्णिक छंदों का सही अनुक्रम कौन-सा है ?


A) वसन्त तिलका-मन्दाक्रान्ता-शार्दूल विक्रीडित-इन्द्रवज्जा
B) मन्दाक्रान्ता-शार्दूल विक्रीडित-इन्द्रवज्जा- वसन्त तिलका
C) शार्दूल विक्रीडित-इन्द्रवज्जा- वसन्त तिलका-मन्दाक्रान्ता
D) इन्द्रवज्जा- वसन्त तिलका-मन्दाक्रान्ता-शार्दूल विक्रीडित

View Answer

Related Questions - 4


जिस छंद में वर्णिक या मात्रिक प्रतिबंध न हो, वह छंद क्या कहलाता है ?


A) वर्णिक छंद
B) मात्रिक छंद
C) मुक्त छंद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘Pension’ का सही अर्थ है


A) उपदान
B) मानदेय
C) निवृत्तिका
D) वेतन

View Answer