Question :

‘बहिरंग’ का विलोम शब्द है -


A) सर्वाड़(coment)
B) अंतरंग
C) चतुरंग
D) अभ्यंज्ञ

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


किस समास में प्रथम पद संख्यावाची तथा अन्तिम पद संज्ञा हो, वह है ।


A) द्वन्द् समास
B) तत्पुरुष समास
C) द्विगु समास
D) अव्ययीभाव समास

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन शब्द तद्भव है -


A) मधुप
B) मधुकर
C) भ्रमर
D) भँवरा

View Answer

Related Questions - 3


अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत का अर्थ है -


A) समय रहते काम करना चाहिए
B) समय पर काम न करने से बाद में पछताना पड़ता है
C) नष्ट फसल की रखवाली बेकार है
D) अपने सामान की रक्षा पहले ही करनी चाहिए

View Answer

Related Questions - 4


‘ब्रजबुली’ नाम से जानी जाती है -


A) पंजाबी
B) मराठी
C) गुजराती
D) पुरानी बांग्ला

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए

 

अपर-अपार


A) विस्तृत-संकुचित
B) दूसरा-असीम
C) ऊँचा-अथाह
D) छोटा-हिस्सा

View Answer