Question :

जनेश्वर मिश्र पार्क कहाँ अवस्थित है?


A) अलीगढ़
B) इटावा
C) लखनऊ
D) कानपुर

Answer : C

Description :


गोमती नगर विस्तार योजना भाग-I ए लखनऊ के अंतर्गत 376 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत ग्रीन बेल्ट पर महान समाजवादी नेता स्व. श्री जनेश्वर मिश्र जी को समर्पित जनेश्वर मिश्र लखनऊ पार्क प्रस्तावित है। इसे विश्व के विशालतम एवं विश्व प्रसिद्ध हाइड पार्क लदन से भी बेहतर विकसित किये जाने की संभावना है।


Related Questions - 1


प्रयाग प्रशस्ति का लेखक कौन था?


A) समुद्रगुप्त
B) बाणभट्ट
C) अमीरखुसरो
D) हरिषेण

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित में उत्तर प्रदेश का 71वाँ जनपद कौन सा है?


A) गैतम बुद्धनगर
B) कांशीराम नगर
C) महामाया नगर
D) संत कबीरनगर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रचलित लोक नृत्य है?


A) चरकुला
B) कलाबाजी
C) रासलीला
D) नौटंकी

View Answer

Related Questions - 5


पर्यटक स्थल ‘अकबरपुर ओनचा’ किस जनपद में है?


A) फतेहपुर
B) प्रतापगढ़
C) मैनपुरी
D) आगरा

View Answer