Question :

किस स्थल से कुमारगुप्त प्रथम के दो तथा स्कन्दगुप्त का एक लेख प्राप्त हुआ है?


A) वाराणसी
B) गढ़वा
C) झाँसी
D) चन्दावर

Answer : B

Description :


गढ़वा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में अवस्थित है। यहाँ से गुप्तशासकों, कुमारगुप्त प्रथम के दो शिलालेख तथा स्कन्दगुप्त का एक शिलालेख प्राप्त हुआ है। कुमारगुप्त के शिलालेखों में गुप्त संवत 98 की तिथि अंकित है।


Related Questions - 1


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की?


A) प्रो. अमर्त्य सेन
B) महात्मा गांधी
C) पंडित मालवीय
D) काशी नरेश

View Answer

Related Questions - 2


व्यवसायिक शिक्षा योजना कब से संचालित है?


A) 1987-88
B) 1989-90
C) 1990-91
D) 1994-95

View Answer

Related Questions - 3


केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की 10 नयी जनजातियों को कब सूचीबद्ध किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में जनसंख्या एवं विकास आयोग का अध्यक्ष कौन है?


A) राज्यपाल
B) परिवार कल्याण मंत्री
C) गृहमंत्री
D) मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer