Question :

किस स्थल से कुमारगुप्त प्रथम के दो तथा स्कन्दगुप्त का एक लेख प्राप्त हुआ है?


A) वाराणसी
B) गढ़वा
C) झाँसी
D) चन्दावर

Answer : B

Description :


गढ़वा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में अवस्थित है। यहाँ से गुप्तशासकों, कुमारगुप्त प्रथम के दो शिलालेख तथा स्कन्दगुप्त का एक शिलालेख प्राप्त हुआ है। कुमारगुप्त के शिलालेखों में गुप्त संवत 98 की तिथि अंकित है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(नगर)

सूची-।।

(उत्पाद)

 (A) रेणुकूट  I. खेल का सामान
 (B) ऋषिकेश  II. एंटीबायोटिक
 (C) मेरठ  III. ताले
 (D) अलीघढ़  IV. एल्युमिनियम

 

कूट: A B C D


A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I

View Answer

Related Questions - 2


किस जनजाति के लोग कत्थे का व्यापार करते थे?


A) खरवार
B) थारु
C) बुक्सा
D) सहरिया

View Answer

Related Questions - 3


शेरशाह सूरी द्वारा निर्मित बाबन-दरा पुल किस जनपद में है?


A) आगरा
B) मेरठ
C) मुज्जफर नगर
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 4


घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?


A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 5


आपरेशन फ्लड कब से चलायी जा रही है?


A) 1970-71
B) 1971-72
C) 1972-73
D) 1974-75

View Answer