Question :

किस स्थल से कुमारगुप्त प्रथम के दो तथा स्कन्दगुप्त का एक लेख प्राप्त हुआ है?


A) वाराणसी
B) गढ़वा
C) झाँसी
D) चन्दावर

Answer : B

Description :


गढ़वा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में अवस्थित है। यहाँ से गुप्तशासकों, कुमारगुप्त प्रथम के दो शिलालेख तथा स्कन्दगुप्त का एक शिलालेख प्राप्त हुआ है। कुमारगुप्त के शिलालेखों में गुप्त संवत 98 की तिथि अंकित है।


Related Questions - 1


बजहर नामक त्योहार कौन सी जनजाति मनाती है?


A) थारु
B) सहरिया
C) पहरिया
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में कितने इन लैण्ड कंटेनर डिपो है?


A) 5
B) 7
C) 9
D) 10

View Answer

Related Questions - 4


सम्पूर्णांनन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान कहाँ है?


A) प्रयागराज
B) वाराणसी
C) गोरखपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


बक्सर का युद्ध किस संधि से समाप्त हुआ था?


A) इलाहाबाद की संधि
B) बक्सर की संधि
C) बंगाल की संधि
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer