Question :

आडम्बर बहुत, किन्तु वास्तविकता कुछ नहीं के लिए सही लोकोक्ति है -


A) आँख का अंधा नाम नयनसुख
B) ऊँची दुकान फीका पकवान
C) ऊँट के मुँह में जीरा
D) खोदा पहाड़ निकली चुहिया

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


जिसके समान दूसरा न हो


A) अलौकिक
B) स्वर्गिक
C) अप्रतिभा
D) अप्रतिम

View Answer

Related Questions - 2


कहाँ राजा भोज कहाँ गंगू तेली का अर्थ है -


A) ऊटपटांग बात करना
B) राजा और सामान्य व्यक्ति की तुलना
C) राजा भोज और गंगू तेली के बीच तुलना करने का प्रयास
D) आकाश-पाताल का अन्तर होना

View Answer

Related Questions - 3


किस पंक्ति में अपन्हुति अलंकार है ?


A) इसका मुख चंद्र के समान है
B) चंद्र इसेक मुख के समान है
C) इसका मुख ही चंद्र है
D) यह चंद्र नहीं मुख है

View Answer

Related Questions - 4


नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास यही काल।

अली कली ही सौ बंध्यो, आगे कौन हवाल।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) दोहा
B) सोरठा
C) बरवै
D) छप्पय

View Answer

Related Questions - 5


हम जो कुछ देख रहे हैं, सुन्दर है सत्य नहीं है।

यह दृश्य जगत भासित है, बिन कर्म शिवत्व नहीं है।।

 

प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?


A) 14-14 मात्राओं की यति से 28 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
B) 10-10 वर्णो की यति से 20 वर्णो वर्णिक छंद
C) 13-13 मात्राओं की यति से 26 मात्राओं वाला मात्रिक छंद
D) 15-15 मात्राओं की यति से 30 मात्राओं वाला मात्रिक छंद

View Answer