Question :

आडम्बर बहुत, किन्तु वास्तविकता कुछ नहीं के लिए सही लोकोक्ति है -


A) आँख का अंधा नाम नयनसुख
B) ऊँची दुकान फीका पकवान
C) ऊँट के मुँह में जीरा
D) खोदा पहाड़ निकली चुहिया

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निम्न में से कौन सा तद्भव है ?


A) कोयल
B) आश्चर्य
C) उज्जवल
D) कंटक

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) धूप में चमकता

(य) हरा-भरा बगीचा

(र) वे पेड़ अब बहुत

(ल) दिख रहा है, सामने

(व) बड़े हो गए हैं

(6) जिन्हें बाबा ने लगाया था।


A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल र व य
D) व य र ल

View Answer

Related Questions - 3


‘महाजन’ शब्द में समास है।


A) कर्मधारय समास
B) द्वन्द् समास
C) द्विगु समास
D) अव्ययीभाव समास

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में ‘तत्सम’ शब्द है -


A) कान
B) जीभ
C) मुख
D) दाँत

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |

 

(1) वह भाषा जो सार्वजनिक हो

(य) अर्थात् सारे राष्ट्र के निवासियों द्वारा

(र) और राजनीतिक कार्यो में जिसका प्रयोग किया जाए

(ल) बोली और समझी जा सके

(व) साथ ही साथ उसे संविधान द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो

(6) ऐसी भाषा को हम राष्ट्र भाषा कहेंगे।


A) य ल र व
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल

View Answer