Question :
A) स्वतंत्र होना
B) अपना दुखड़ा रोना
C) संगठन का अभाव
D) सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना
Answer : D
अपनी डफली अपना राग का अर्थ है -
A) स्वतंत्र होना
B) अपना दुखड़ा रोना
C) संगठन का अभाव
D) सबका अपने-अपने मन के अनुसार चलना
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक और एक ग्यारह होते हैं का अर्थ है -
A) संसार में सब संभव है
B) भीड़ में बल है
C) गणित विद्या में निपुणता प्राप्त करना
D) संगठन में शक्ति है
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: 1 और 6 की संख्या दी गयी है | इनके बीच में आने वाले अंशो को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व, की संख्या दी गयी है | ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए जिससे वाक्य का निर्माण हो |
(1) जिस समाज में ब्याहता को
(य) अकारण ही अग्नि की भेंट चढ़ा दिया जाता हो
(र) वह समाज निश्चित रुप से
(ल) प्यार के स्थान पर यातना दी जाती है
(व) सभ्यों का समाज नहीं
(6) अपितु नितान्त असभ्यों का समाज है।
A) य व र ल
B) र ल व य
C) ल य र व
D) व र य ल