Question :

निम्नलिखित में से कौन नाइट्रोजन चक्र में भाग नहीं लेता है?


A) जीवाणु
B) CO2
C) HNO3
D) NH3

Answer : B

Description :


नाइट्रोजन चक्र में CO2 भाग नहीं होता है।


Related Questions - 1


एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉनों की चारों क्वाण्टम संख्यायें समान नहीं हो सकती। यह नियम निम्न वैज्ञानिक से सम्बन्धित है-


A) हुण्ड
B) पाउली
C) फैराडे
D) आरहेनियस

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसका विस्तृत रुप से बेहोश करने में प्रयोग होता है?


A) मीथेन
B) अमोनिया
C) क्लोरीन
D) क्लोरोफार्म

View Answer

Related Questions - 3


‘ताम्र पिशाच’ (copper demon) नामक शब्द का प्रयोग निम्नलिखित धात्विक तत्व को दर्शाने के लिए किया गया था-


A) ‘टिन’ (रांगा)
B) ‘निकेल’
C) ‘जिंक’ (जस्ता)
D) ‘आयरन’ (लोहा)

View Answer

Related Questions - 4


वे प्रक्रिया जिन्हें कृत्रिम एन्जाइम बनाने के लिए काम में लाया जाने वाला प्रक्रम है-

 

I. आनुवंशिक इंजीनियरी

 

II. क्राउन ईथर का संश्लेषण

 

III. जीवित-तंत्र से पॉलिपेप्टाइड का वियोजन

 

उपर्युक्त तीनों प्रक्रियाओं में से कृत्रिम एन्जाइम पाने का सही प्रक्रम है-


A) I तथा III
B) I तथा II
C) I , II तथा III
D) II तथा III

View Answer

Related Questions - 5


हीरा में कार्बन चार एक-दूसरे से अनुबद्ध है-


A) टेट्राहैड्रल
B) संरुपण
C) रेखीय
D) प्लैनर

View Answer