Question :

एक गैस वायुमंडलीय दाब पर 1 लीटर से बढ़कर 3 लीटर हो जाती है। गैस द्वारा किया गया कार्य लगभग होता है-


A) 2 × 105J
B) 2 J
C) 200 J
D) 300 J

Answer : C

Description :


एक गैस वायुमंडलीय दाब पर 1 लीटर से बढ़कर 3 लीटर हो  जाता है गैस द्वारा किया गया कार्य 200 लगभग होता है।


Related Questions - 1


साधारण रासायनिक अभिक्रिया द्वारा और अपघटित नहीं हो पकने वाला पदार्थ है-


A) जल
B) वायु
C) शर्करा
D) चांदी (रजत)

View Answer

Related Questions - 2


लाल तप्त कोक पर भाप प्रवाहित करने से प्राप्त होता है-


A) जल गैस
B) हाइड्रोजन
C) नाइट्रोजन
D) कार्बन डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 3


चट्टानों पर से गुजरने के बाद जल निम्नलिखित में से क्या घुल जाने से कठोर हो जाता है ?


A) कैल्सियम कार्बोनेट
B) सोडियम क्लोराइड
C) सोडियम कार्बोनेट
D) सोडियम फॉस्फेट

View Answer

Related Questions - 4


मिश्र धातु इस्पात जंग को रोकने के लिए क्रोमियमयुक्त मिश्रधातु इस्पात कहलाता है-


A) पिटवां लोहा (wrought iron)
B) ढलवां लोहा
C) कठोर इस्पात
D) जंगरोधी इस्पात

View Answer

Related Questions - 5


लकड़ी के भंजक आसवन से उत्पन्न होने वाले कार्बनिक विलायक हैं-

 

I. एसीटोन

 

II. मेथैनॉल

 

III. एथानॉल

 

इन तीनों में से मुख्य हैं-


A) I, II और III
B) I और III
C) I और II
D) II और III

View Answer