Question :

एक गैस वायुमंडलीय दाब पर 1 लीटर से बढ़कर 3 लीटर हो जाती है। गैस द्वारा किया गया कार्य लगभग होता है-


A) 2 × 105J
B) 2 J
C) 200 J
D) 300 J

Answer : C

Description :


एक गैस वायुमंडलीय दाब पर 1 लीटर से बढ़कर 3 लीटर हो  जाता है गैस द्वारा किया गया कार्य 200 लगभग होता है।


Related Questions - 1


खाद्य परिरक्षक (preservative) के रुप में सर्वाधिक उपयोग में लाया जाने वाला पदार्थ है -


A) सोडियम बाइकार्बोनेट
B) टार्टरिक अम्ल
C) ऐसीटिक अम्ल
D) बेंजोइक अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


तारपीन का तेल निम्नलिखित लकड़ी से निकाला जाता है-


A) जनीटम (Gnetum)
B) माइकास (mycas)
C) सीड्रस (Cedrus)
D) पाइन (Pine)

View Answer

Related Questions - 3


काष्ठ कोयला बनाने के लिए लकड़ी _________जलाते हैं।


A) वायु की उपस्थिति में
B) शुद्ध ऑक्सीजन का उपस्थिति में
C) वायु की अनुपस्थिति में
D) नाइट्रोजन और अक्रिय गैसों की उपस्थिति में

View Answer

Related Questions - 4


किसी 100 मी.ली. जलीय विलयन में सर्वाधिक संख्या में कण पाये जाएगें?


A) 0.5 मोल NaCI
B) 0.8 मोल KBr
C) 1 मोल एथिल ऐल्कोहॉल
D) 0.4 मोल MgBr2

View Answer

Related Questions - 5


रासायनिक तौर पर इंटरफेरॉन है-


A) कार्बोहाइड्रेट
B) ग्लाइकोप्रोटीन
C) न्यूक्लीक अम्ल
D) फ्लूओरिनीकृत हाइड्रोकार्बन

View Answer