Question :

महत्वपूर्ण हॉर्मोन सोमेटोस्टेटिन और सोमेटोट्रोपिन का औद्योगिकीय उत्पादन निम्नलिखित द्वारा किया जाता है-


A) पुनर्योगज़ (recombinant) डी.एन.ए. प्रौद्योगिकी
B) जीन अनुक्रमण (gene sequencing)
C) ठोस प्रावस्था संश्लेषण (solid phase synthesis)
D) संघनन बहुलकीकरण

Answer : A

Description :


महत्वपूर्ण हॉर्मोन सोमेटोस्टेटिन और सोमेटोट्रोपिन का औद्योगिकीय उत्पादन पुनर्योगज (recombinant) DNA प्रौद्योगिकी द्वारा होता है।


Related Questions - 1


प्रतिरोधी और विसंक्रामक के रुप में प्रयोग किया जाने वाला गहरे बैंगनी रंग का यौगिक है-


A) पोटैशियम नाइट्रेट
B) सोडियम थायोसल्फेट
C) पोटैशियम परमैंगनेट
D) कैल्सियम फॉस्फेट

View Answer

Related Questions - 2


बॉयल-नियम निम्नलिखित स्थिति में लागू होता है-


A) नियत दाब
B) नियत तापमान
C) नियत दाब और तापमान
D) नियत दाब, लेकिन परिवर्ती तापमान

View Answer

Related Questions - 3


जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-


A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी

View Answer

Related Questions - 4


‘ऐक्वा रेजीया’ निम्नलिखित का मिश्रण है-


A) HCI तथा H2SO4
B) HCI तथा NHO3
C) HCI तथा HBr
D) HCI तथा HF

View Answer

Related Questions - 5


‘हशीश’ नामक ड्रग निम्नलिखित वृक्ष के फूलों से बनाया जाता है-


A) नीम
B) हेम्प (भांग)
C) गुलाब
D) तुलसी

View Answer