Question :

एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है-


A) डॉन प्रक्रम
B) हैबर प्रक्रम
C) हॉल प्रक्रम
D) विद्युत-लेपन (एलेक्ट्रोप्लेटिंग)

Answer : C

Description :


एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है  हॉल प्रक्रिया। बेयर विधि द्वारा भी इसका निष्कर्षण होता है।

 

A1 भू-पर्पटी में सबसे अधिक पाया जाने वाला धातु है। उसके बाद क्रमशः लोहा, कैल्सियम, सोडियम, पोटाशियम, मैग्नीशियम तथा टाइटेनियम पाए जाते है।

 

बॉक्साइट ऐलुमिनियम का मुख्य अयस्क है। यह अयस्क सर्वप्रथम फ्रांस के बॉक्स (Baux) नामक स्थान पर पाया गया था, इसलिए इस अयस्क का नाम बॉक्साइट रखा गया।


Related Questions - 1


किसके जलने से कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकलती है?


A) सल्फर
B) मैग्नीशियम
C) हीरा
D) चाँदी

View Answer

Related Questions - 2


रासायनिक परिवर्तन की प्रक्रिया है -


A) साधारण लवण का जल में घुलना
B) प्रभाजी आसवन से पेट्रोलियम का शोधन
C) मोटर कारों में पेट्रोल का दहन
D) पेट्रोल और एथिल ऐल्कोहॉल का मिलाना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित तत्व से सर्वाधिक यौगिक बनते हैं-


A) हाइड्रोजन
B) कार्बन
C) ऑक्सीजन
D) नाइट्रोजन

View Answer

Related Questions - 4


दो विलयनों का कब आइसोटोनिक (isotonic) कहा जाता है ?


A) उनका परासरण (osmotic) दाब समान हो
B) उनकी सांद्रता बराबर हो
C) उनमें एक ही विलेय घुले हों
D) उनका वाष्प दाब समान हो

View Answer

Related Questions - 5


जब एक हवा भरा हुआ टायर फटता है, तब निकलने वाली हवा-


A) गर्म हो जाएगी
B) तापमान समान बना रहेगा
C) इसमें से कोई नहीं
D) ठंडी हो जाएगी

View Answer