Question :

एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है-


A) डॉन प्रक्रम
B) हैबर प्रक्रम
C) हॉल प्रक्रम
D) विद्युत-लेपन (एलेक्ट्रोप्लेटिंग)

Answer : C

Description :


एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है  हॉल प्रक्रिया। बेयर विधि द्वारा भी इसका निष्कर्षण होता है।

 

A1 भू-पर्पटी में सबसे अधिक पाया जाने वाला धातु है। उसके बाद क्रमशः लोहा, कैल्सियम, सोडियम, पोटाशियम, मैग्नीशियम तथा टाइटेनियम पाए जाते है।

 

बॉक्साइट ऐलुमिनियम का मुख्य अयस्क है। यह अयस्क सर्वप्रथम फ्रांस के बॉक्स (Baux) नामक स्थान पर पाया गया था, इसलिए इस अयस्क का नाम बॉक्साइट रखा गया।


Related Questions - 1


सोडा वाटर बनाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है?


A) NO
B) CO
C) CO2
D) SO2

View Answer

Related Questions - 2


सोडियम क्लोराइड में क्या होता है?


A) सह-संयोजी बन्ध
B) वैद्युत संयोजी बन्ध
C) समन्वयी उप-सह-संयोजकता
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कार्बन की न्यूनतम मात्रा होती है -


A) इस्पात में
B) कच्चा (pig) लोहा में
C) पिटवां (wrought) लोहा में
D) ढलवां (cast) लोहा में

View Answer

Related Questions - 4


श्वसन के लिए समुद्री गोताखोर निम्नलिखित मिश्रण का उपयोग करते हैं-


A) ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड
B) हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन
C) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
D) ऑक्सीजन तथा हीलियम

View Answer

Related Questions - 5


एफ.बी.ए. रंजक निम्नलिखित को रंगने के काम में आता है-


A) नायलॉन
B) कपास
C) टेरिलीन
D) ऊन

View Answer