Question :
A) डॉन प्रक्रम
B) हैबर प्रक्रम
C) हॉल प्रक्रम
D) विद्युत-लेपन (एलेक्ट्रोप्लेटिंग)
Answer : C
एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है-
A) डॉन प्रक्रम
B) हैबर प्रक्रम
C) हॉल प्रक्रम
D) विद्युत-लेपन (एलेक्ट्रोप्लेटिंग)
Answer : C
Description :
एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है हॉल प्रक्रिया। बेयर विधि द्वारा भी इसका निष्कर्षण होता है।
A1 भू-पर्पटी में सबसे अधिक पाया जाने वाला धातु है। उसके बाद क्रमशः लोहा, कैल्सियम, सोडियम, पोटाशियम, मैग्नीशियम तथा टाइटेनियम पाए जाते है।
बॉक्साइट ऐलुमिनियम का मुख्य अयस्क है। यह अयस्क सर्वप्रथम फ्रांस के बॉक्स (Baux) नामक स्थान पर पाया गया था, इसलिए इस अयस्क का नाम बॉक्साइट रखा गया।
Related Questions - 1
संगलन (fusion) (गलन) को बढ़ावा देने के लिए धातुओं के साथ मिलाया जाने वाला पदार्थ है-
A) फ्यूज (fuse)
B) गालक (flux)
C) ईधन
D) निस्तापक (calcinating agent)
Related Questions - 2
ब्रेड बनाने में गूंधा हुआ आटा निम्नलिखित के कारण फूलता है -
A) पकाने की प्रक्रिया में ऊष्मा की क्रिया
B) गूंधे हुए आटे में कोशिका (capillary) क्रिया
C) गूंधने के काम में लाए जाने वाले पानी का वाष्पीकरण
D) किण्वन प्रक्रम के दौरान बनने वाली कार्बन डाइऑक्साइड की मोचन क्रिया
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से किसका विस्तृत रुप से बेहोश करने में प्रयोग होता है?
A) मीथेन
B) अमोनिया
C) क्लोरीन
D) क्लोरोफार्म
Related Questions - 4
अर्धसंश्लेशित पेनिसिलिन का एक उदाहरण हैं-
A) एम्पिसिलिन
B) एमोक्सिसिलिन
C) टेरामाइसिन
D) ऑक्सिपुइन