Question :

एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है-


A) डॉन प्रक्रम
B) हैबर प्रक्रम
C) हॉल प्रक्रम
D) विद्युत-लेपन (एलेक्ट्रोप्लेटिंग)

Answer : C

Description :


एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है  हॉल प्रक्रिया। बेयर विधि द्वारा भी इसका निष्कर्षण होता है।

 

A1 भू-पर्पटी में सबसे अधिक पाया जाने वाला धातु है। उसके बाद क्रमशः लोहा, कैल्सियम, सोडियम, पोटाशियम, मैग्नीशियम तथा टाइटेनियम पाए जाते है।

 

बॉक्साइट ऐलुमिनियम का मुख्य अयस्क है। यह अयस्क सर्वप्रथम फ्रांस के बॉक्स (Baux) नामक स्थान पर पाया गया था, इसलिए इस अयस्क का नाम बॉक्साइट रखा गया।


Related Questions - 1


किस प्रक्रम से समुद्र जल से सामान्य लवण प्राप्त किया जाता है ?


A) ऊर्ध्वपातन
B) वाष्पीकरण
C) क्रिस्टलन
D) फिल्टरन

View Answer

Related Questions - 2


गन्ने की शक्कर को ग्लूकोज तथा फ्रक्टोज में जल अपघटित करने वाला एन्जाइम है -


A) लाइपेज
B) इनवर्टेज
C) जायमेज
D) डाइस्टेज

View Answer

Related Questions - 3


यूरेनियम का कौन-सा आइसोटॉप, न्यूक्लियर रिएक्टर में होने वाली श्रृंखला प्रतिक्रिया को जारी रखने की क्षमता रखता है?


A) U-239
B) U-238
C) U-235
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कार्बन का कौन सा अपरुप एक ठोस/दृढ़ त्रि-आयामी संरचना में होता है?


A) ग्रैफाइट
B) फुलेरिन
C) डायमंड
D) कार्बन ब्लेक

View Answer

Related Questions - 5


प्रतिदीप्त नली (fluorescent tube) में साधारणतया काम में लाए जाने वाले पदार्थ हैं -


A) सोडियम ऑक्साइड और आर्गन
B) सोडियम वाष्प और निऑन
C) पारद वाष्प और आर्गन
D) मर्क्यूरिक ऑक्साइड और निऑन

View Answer