एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है-
A) डॉन प्रक्रम
B) हैबर प्रक्रम
C) हॉल प्रक्रम
D) विद्युत-लेपन (एलेक्ट्रोप्लेटिंग)
Answer : C
Description :
एल्युमिनियम निष्कर्षण प्रक्रम कहलाता है हॉल प्रक्रिया। बेयर विधि द्वारा भी इसका निष्कर्षण होता है।
A1 भू-पर्पटी में सबसे अधिक पाया जाने वाला धातु है। उसके बाद क्रमशः लोहा, कैल्सियम, सोडियम, पोटाशियम, मैग्नीशियम तथा टाइटेनियम पाए जाते है।
बॉक्साइट ऐलुमिनियम का मुख्य अयस्क है। यह अयस्क सर्वप्रथम फ्रांस के बॉक्स (Baux) नामक स्थान पर पाया गया था, इसलिए इस अयस्क का नाम बॉक्साइट रखा गया।
Related Questions - 1
एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने का प्रक्रम क्या कहलाता है ?
A) रेडियोएक्टिव क्षय
B) तत्वांतरण (transmutation)
C) सहसंयोजन आबंध का निर्माण
D) संकरण
Related Questions - 2
पानी और ‘चॉक’ (खड़िया) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता है-
A) अवसादन द्वारा
B) वाष्पन द्वारा
C) आसवन द्वारा
D) निस्यन्दन द्वारा
Related Questions - 3
जीवित तंत्रों में निम्न प्रकार के यौगिकों पर विचार कीजिए।
I. हॉर्मोन
II. एन्जाइम
III. लिपिड
उपर्युक्त तीनों में से कौन-से वर्ग के यौगिक जीवित तंत्र में महत्वपूर्ण कार्य (key function) निष्पादित करता है?
A) I तथा III
B) I, II तथा III
C) I तथा II
D) II तथा III
Related Questions - 4
एक आदर्श गैस की तुलना में अति उच्च दाब पर एक वास्तविक गैस घेरती है-
A) समान आयतन
B) कम आयतन
C) अधिक आयतन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
तापमान और दाब की समान स्थितियों के अन्तर्गत सभी गैसों के समान आयतन में अणुओं की समान संख्या रहती है। यह नियम कहा जाता है-
A) आवोगाद्रो नियम
B) बॉयल का नियम
C) चार्ल्स नियम
D) गै-लुसैक-नियम