Question :

अर्धसंश्लेशित पेनिसिलिन का एक उदाहरण हैं-


A) एम्पिसिलिन
B) एमोक्सिसिलिन
C) टेरामाइसिन
D) ऑक्सिपुइन

Answer : A

Description :


अर्धसंश्लेशित पेनिसिलिन का एक उदाहरण एम्पिसिलिन हैं। Penicillin का खोज Alexender flemming के द्वारा किया गया। Penicillium Notetum से Penicillin नामक Antibiotics दवा बनाई जाती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित यौगिक के समूह पर विचार कीजिए

 

I. प्रोटीन

 

II. इन्टरफेरॉन

 

III.  कार्बोहाइड्रेट

 

उपर्युक्त तीनों में से, यौगिकों का वर्ग जिसमें पेप्टाइड अनुबंध होता है-


A) I और III
B) II और III
C) I, II और III
D) I और II

View Answer

Related Questions - 2


इन्सुलिन नियंत्रण रखती हैं-


A) अवटुग्रंथि (थायरॉयड) में आयोडीन के स्तर का
B) रक्त में लोहे की मात्रा का
C) रक्त में शर्करा के स्तर का
D) रक्त में यूरिया के स्तर का

View Answer

Related Questions - 3


कपड़ों के रंग विरंजन (bleaching) करनेवाला अभिकर्मक (reagent) है -


A) सोडयम क्लोराइड
B) सल्फर डाइऑक्साइड
C) कार्बन डाइऑक्साइड
D) सल्फर ट्राइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर की शक्तियों को हानि न पहुंचाने वाली ऐल्कोहॉल की अधिकतम सांद्रता है -


A) 2.3%
B) 0.9%
C) 0.3%
D) 0.01%

View Answer

Related Questions - 5


फ्लिंट (flint) कांच में होता है-


A) बोरेक्स
B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता
C) हाइड्रोफ्लूओरिक अम्ल
D) लेड क्रोमेट

View Answer