Question :

वाहिका-विस्तारक (vasodilator) नामक दवा को निम्न रोग के उपचार में उपयोग करते हैं-


A) कैंसर
B) एड्स
C) व्रण (अलसर)
D) अति रक्तदाब

Answer : D

Description :


वाहिका-विस्तारक (vasodilator) नामक दवा को अतिरिक्त दाव रोग के उपचार से काम लाते हैं।


Related Questions - 1


शर्करा के शोधन में प्रयुक्त विरंजक निम्न है-


A) बोनब्लैक (boneblack)
B) क्लोरीन जल
C) हाइड्रोजन परऑक्साइड
D) सल्फर डाइऑक्साइड

View Answer

Related Questions - 2


N.T.P. पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है-


A) 63.5 लीटर
B) 10 × 10-5 लीटर
C) 22.4 लीटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसका विस्तृत रुप से बेहोश करने में प्रयोग होता है?


A) मीथेन
B) अमोनिया
C) क्लोरीन
D) क्लोरोफार्म

View Answer

Related Questions - 4


कभी-कभी यह देखा गया है कि जब हम किसी शीशे के बर्तन में गर्म दूध या जल डालते हैं तो वह चटक जाता हैं। इसका क्या कारण है ?


A) शीशा आसानी से गर्म हो जाता है
B) खौलते हुए द्रव अधिक दाब उत्पन्न करते हैं
C) शीशा ऊष्मा का खराब चालक है
D) शीशा अधातु होता है

View Answer

Related Questions - 5


सोडियम कार्बोनेट के निमार्ण के लिए सॉल्वे प्रक्रिया में प्रयोग में लाई जाने वाली कच्ची सामग्री में शामिल होते हैं-


A) सोडियम क्लोराइड, लाइमस्टोन और कार्बन डाइऑक्साइड
B) सोडियम क्लोराइड तथा कार्बन डाइऑक्साइड
C) अमोनिया तथा कार्बन डाइऑक्साइड
D) सोडियम क्लोराइड, लाइमस्टोम और अमोनिया

View Answer