Question :

प्लास्टिक उद्योग में पी.वी.सी. शब्द निम्नलिखित के लिए प्रयुक्त होता है-


A) पॉलिविनाइल कार्बोनेट
B) पॉलिविनाइल क्लोराइड
C) फॉस्फोविनाइल क्लोराइड
D) फॉस्फोवेनेडियम क्लोराइड

Answer : B

Description :


प्लास्टिक उद्योग में  पीo वीo सीo शब्द पॉलिविनाइल क्लोराइड के लिए प्रयुक्त होता है।


Related Questions - 1


संक्रमण तथा अपक्षय को रोकने वाली औषधि कहलाती है -


A) प्रतिरोधी (antiseptic)
B) मलेरियारोधी औषधि (antimalarial drug)
C) रोगाणु नाशी (germicide)
D) पीड़ाहारी (analgesic)

View Answer

Related Questions - 2


प्रोड्यूसर गैस का ईधन तथा नाइट्रोजन के स्रोत के रुप मे प्रयोग किया जाता है। यह गैस प्राप्त की जाती है-


A) गर्म वर्कयंत्र (Retort) पर तेल के छिड़काव द्वारा
B) पानी और हवा का मिश्रण तप्त कोक पर प्रवाहित करने पर
C) हवा को उदीप्त कोक के फैलाव पर प्रवाहित कराने पर
D) भाप को उदीप्त कोक पर प्रवाहित करने पर

View Answer

Related Questions - 3


मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट का सूत्र क्या है?


A) MgHCO3
B) MgCO3
C) Mn(HCO3)2
D) Mg(HCO3)2

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी गैस एक रेखीय अणु नहीं है?


A) CO2
B) N2O
C) SO2
D) C2H2

View Answer

Related Questions - 5


सागर जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला पदार्थ है


A) पोटैशियम क्लोराइड
B) साधारण लवण
C) रेत
D) कैल्सियम कार्बोनेट

View Answer