Question :

प्लास्टिक उद्योग में पी.वी.सी. शब्द निम्नलिखित के लिए प्रयुक्त होता है-


A) पॉलिविनाइल कार्बोनेट
B) पॉलिविनाइल क्लोराइड
C) फॉस्फोविनाइल क्लोराइड
D) फॉस्फोवेनेडियम क्लोराइड

Answer : B

Description :


प्लास्टिक उद्योग में  पीo वीo सीo शब्द पॉलिविनाइल क्लोराइड के लिए प्रयुक्त होता है।


Related Questions - 1


रासायनिक तौर पर हीरा क्या है ?


A) धातु कार्बोनेटों का मिश्रण
B) शुद्ध कार्बन
C) रेत का शुद्ध रुप
D) कैल्सियम और मैग्नीशियम फास्फेट का मिश्रण

View Answer

Related Questions - 2


ब्रेड बनाने में गूंधा हुआ आटा निम्नलिखित के कारण फूलता है -


A) पकाने की प्रक्रिया में ऊष्मा की क्रिया
B) गूंधे हुए आटे में कोशिका (capillary) क्रिया
C) गूंधने के काम में लाए जाने वाले पानी का वाष्पीकरण
D) किण्वन प्रक्रम के दौरान बनने वाली कार्बन डाइऑक्साइड की मोचन क्रिया

View Answer

Related Questions - 3


अमोनिया का व्यवसायिक उत्पादन जिस प्रक्रम द्वारा किया जाता है उसे कहते हैं-


A) ओस्वाल्ड प्रक्रम
B) हॉल प्रक्रम
C) हाबर प्रक्रम
D) कान्टेक्ट प्रक्रिया

View Answer

Related Questions - 4


इस्पात में होता है -


A) 0.1 - 2 प्रतिशत कार्बन
B) 5 - 10 प्रतिशत कार्बन
C) कोई कार्बन नहीं
D) 20 प्रतिशत कार्बन

View Answer

Related Questions - 5


हीमोग्लोबिन-


A) पेड़ पौधों के पत्ते को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
B) लाल रक्त कोशिकाओं को रंग प्रदान करने वाला एक तत्व है
C) दूध में मौजूद एक यौगिक
D) मस्तिष्क तक संकेत पहुंचाने वाला एक यौगिक

View Answer