Question :

जिस पात्र में रखा जाए उसी का आकार ग्रहण कर लेने वाला द्रव्य कहलाता है-


A) गोंदसा ठोस
B) तरल (fluid)
C) गैस
D) ठोस

Answer : B

Description :


जिस पात्र में रखा जाए उसी का आकार ग्रहण करने वाला द्रव्य तरल (Fluid) कहलाता है। द्रव्य का आयतन निश्चित एवं आकार अनिश्चित होता है। इसके अणुओं के बीच Intermolecular force कम लगता है।

 

गैस का आकार एवं आयतन दोनों अनिश्चित होता है क्योंकि इसके अणुओं के बीच Intermolecular force नहीं लगता है।


Related Questions - 1


न्यूक्लीक अम्ल में पाया जाने वाला है-


A) नाइट्रिक अम्ल
B) सल्फ्यूरिक अम्ल
C) फोस्फोरिक अम्ल
D) कार्बोनिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


सिरका की प्रकृति अम्लीय है क्योंकि इसमें होता हैं-


A) सिट्रिक अम्ल
B) सल्फ्यूरिक अम्ल
C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D) ऐसीटिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 3


खाद्य तेलों को वनस्पति घी में किस प्रक्रम द्वारा बदला जाता है ?


A) हाइड्रोजनीकरण
B) आसवन
C) ऑक्सीकरण
D) क्रिस्टलन

View Answer

Related Questions - 4


इंटरफेरॉन निम्नलिखित का संदमन करता है-


A) जीवाणु
B) विषाणु
C) रोगाणु (microbes)
D) कवक

View Answer

Related Questions - 5


किसी तत्व के परमाणविक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है-


A) ग्राम
B) मिलीग्राम
C) किलोग्राम
D) a.m.u

View Answer